एक मुस्लिम परिवार ने दावा किया है कि उन्हें यूनाइटेड एयरलाइन्स के प्लेन से इसलिए उतार दिया गया क्योंकि वे बाकी लोगों से अलग दिख रहे थे। इमान अमी साद शेब्ले, उनके पति और उनके तीन बच्चे फ्लाइट से शिकागों से वाशिंगटन जा रहे थे। तभी एक फ्लाइट अटैंडेंट आए और उन्हें प्लेन से नीचे उतर जाने के लिए कहा। जब उससे वजह पूछी गई तो उसने किसी तरह का कोई कारण नहीं बताया। इस पूरे घटनाक्रम का महिला ने वीडियो बना लिया।इसके बाद पायलट आते हैं और उन्होंने परिवार को फ्लाइट से नीचे उतर जाने के लिए कहा। जब उनसे वजह पूछी गई तो पायलट ने फ्लाइट सेफ्टी के लिए नीचे उतरने को कहा।
महिला ने दोनों घटनाक्रम की वीडियो अपने मोबाइल में शूट कर लिया था। इसके बाद वीडियो को फेसबुक शेयर कर दिया। अभी तक यह वीडियो 2,788,060 बार देखा जा चुका है और 43,636 बार शेयर किया गया है।
Shame on you #unitedAirlines for profiling my family and me for no reason other than how we look and kicking us off the…
Posted by Eaman-Amy Saad Shebley on Wednesday, 30 March 2016
इसके बाद एयरलाइन्स ने सफाई देते हुए कहा कि हमनें बाद में उन्हें दूसरे फ्लाइट से भेजा था। उनके बच्चों की सेफ्टी सीट को ध्यान में रखते हुए ऐसा कदम उठाया गया। साथ ही कहा कि हमारे कर्मचारी प्रोफेशनल हैं और भेदभाव जैसी उनमें कोई भावना नहीं होती है।