अमेरिका में भारतीय छात्रों की हत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक अब बोस्टन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय पारुचुरी अभिजीत की हत्या हुई है। हमलावरों ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले छात्र की हत्या की और उसका शव एक जंगल के अंदर कार में छोड़ दिया। वह अपने माता-पिता परुचुरी चक्रधर और श्रीलक्ष्मी के इकलौता बेटा था।

क्या जानकारी है?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक परुचुरी अभिजीत बचपन काफी होनहार छात्र रहा है। उनके परिवार के सदस्यों ने अखबार को बताया कि उनकी मां शुरू में नहीं चाहती थीं कि वह पढ़ाई के वह लिए विदेश जाए लेकिन बाद में परिवार की सहमति से उन्हें पढ़ने भेजा गया था।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हमलावरों ने पैसे और लैपटॉप के लिए अभिजीत की हत्या की होगी। यूनिवर्सिटी में उनके दूसरे छात्रों से हुए झगड़े को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कैंपस में हुई हत्या से कई तरह के संदेह पैदा हो गए हैं। अमेरिका में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को गुंटूर जिले के बुर्रिपालेम ले जाया गया है।

पिछले कुछ महीनों में लगातार अमेरिका में हत्या के मामले सामने आए हैं। जनवरी में रिपोर्ट आई थी कि अमेरिका में एक हफ्ते के भीतर तीन भारतीय छात्रों की मौत हुई थी। यह दावा मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से किया गया था। खबरों के मुताबिक सिनसिनाटी में एक भारतीय छात्र को मृत पाया गया था।

अमेरिका में ऐसे तीन मामले सामने आए थे। एक मामले 25 साल के विवेक सैनी को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। विवेक ने हाल ही में अमेरिका में एमबीए पूरा किया था। 16 जनवरी को एक ड्रग एडिक्ट जूलियन फॉल्कनर ने उसपर पर बेरहमी से हमला किया था। दरअसल फॉल्कनर बेघर था और विवेक सैनी ने उसे चिप्स, पानी, कोक और एक जैकेट देकर इंसानियत दिखाई दी। लेकिन जब विवेक ने उससे जाने के लिए कहा तो उसने हथोड़ी से उसपर हमला कर दिया और विवेक की जान चली गई।