अमेरिका के मिशिगन प्रांत के मॉर्मन चर्च में गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी की घटना में 1 शख्स की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि लोगों पर गोली चलाने वाला हमलावर मारा गया है।

स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि ग्रैंड ब्लैंक स्थित ‘चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स’ में यह घटना हुई।

पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के बाद चर्च की इमारत में आग लग गई थी। अधिकारियों ने कहा कि अब लोगों के लिए कोई और खतरा नहीं है।

मिशिगन की गवर्नर का आया बयान

मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने कहा, “मेरा दिल ग्रैंड ब्लैंक समुदाय के लिए दुखी है। कहीं भी हिंसा, खासकर पूजा स्थलों पर यह अस्वीकार्य है।”

ट्रंप ने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को करवाया आधा घंटे इंतजार

यह चर्च ग्रैंड ब्लैंक के एक रिहायशी इलाके में स्थित है। ग्रैंड ब्लैंक की आबादी लगभग 8,000 है और यह फ्लिंट के पास है। चर्च के आसपास एक पार्किंग एरिया और बड़ा लॉन है।

गोलीबारी की घटना से एक दिन पहले ही इस चर्च के अध्यक्ष रसेल एम. नेल्सन का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। एपी के मुताबिक, चर्च के प्रोटोकॉल के अनुसार, डैलिन एच. ओक्स उनके उत्तराधिकारी हो सकते हैं।

बांग्लादेश में उपद्रवियों ने की दुर्गा पूजा में विघ्न डालने की कोशिश