PM Modi In Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दो दिन के दौरे पर पहुंच चुके हैं। मालदीव पहुंचते हुई पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है, खुद राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने उन्हें गले लगाया है। सोशल मीडिया पर इस भव्य स्वागत का वीडियो वायरल हो चुका है, पूरी दुनिया ने भारत की धमक देखी गई है। बड़ी बात यह है कि कुछ समय पहले तक भारत और मालदीव के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे थे, लेकिन अब मुइज्जू रिश्ते सुधारने की कवायद में लग चुके हैं।
पीएम मोदी क्यों गए मालदीव?
इस भव्य स्वागत का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सिर्फ मुइज्जू ही नहीं बल्कि पूरी मादलीव की सरकार एयरपोर्ट पर पहुंची हुई है, सभी मंत्रियों ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया है। जानकारी के लिए बता दें कि मुइज्जू के आमंत्रण पर ही पीएम मोदी मालदीव पहुंचे हैं, वे यहां स्वतंत्रता दिवस की 60 वर्षगांठ में हिस्सा लेने जा रहे हैं, चीफ गेस्ट के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
मालदीव का बदलता रुख
अब पीएम मोदी का यह स्वागत इसलिए मायने रखता है क्योंकि मालदीव और भारत के रिश्ते लंबे समय से तल्ख चल रहे थे। पहले तो भारतीय सेना का मालदीव में होना विवाद का विषय था, इसके ऊपर मालदीव की चीन के साथ बढ़ती दोस्ती भी भारत को बेचैन कर रही थी। वहीं पिछले साल लक्षद्वीप विवाद ने भी रिश्तों में कड़वाहट लाने का काम किया था।
मालदीव-लक्षद्वीप विवाद क्या है?
मालदीव-लक्षद्वीप विवाद की बात करें तो पीएम मोदी जब पिछले साल लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे, मालदीव ने चुटकी लेते हुए कह दिया था कि उनके देश के मुकाबले यहां कुछ भी नहीं है। उसके बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का एक ऐसा दौर शुरू हुआ जहां पर दोनों ही तरफ से जमकर हमले किए गए। मालदीव को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा क्योंकि लोगों ने उस देश के टिकट तक कैंसिल कर दिए थे।
ये भी पढ़ें- मोदी क्यों बोले- हम हमेशा स्ट्रेट बैट से ही खेलते हैं?