US News: बच्चों के लिए मां ममता की मूरत और वात्सल्य का भंडार होती है, जिसकी छाया में बच्चे फल-फूलते हैं लेकिन क्या हो कि जब वही मां खौफनाक हो जाए। कुछ ऐसी ही घटना अमेरिका से सामने आई है, जहां एक मां ने अपने बेटे के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने अपने 6 साल के बेटे को सजा देने के लिए उसके हाथ पांव बांध दिए और फिर उस बच्चे पर पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते को उस पर हमला करने के लिए छोड़ दिया।

यह मामला अमेरिका के ओहायो शहर का है, जिसको लेकर पुलिस ने बताया है कि एक महिला और उसके प्रेमी को एक चौंकाने वाली घटना के बाद गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरी घटना के दौरान उसका लवर भी वहीं पर मौजूद था।

पुलिस के मुताबिक महिला के 6 वर्षीय बेटे को शारीरिक दंड के लिए पहले उसके हाथ-पांव बांध दिए। महिला का नाम एंजेलिना विलियम्स है, जिसकी उम्र करीब 27 साल है, जबकि उसके लवर का नाम टेलर मार्विन-ब्राउन है।

Russia-Ukraine War: बार्डर पर सेना क्यों इकट्ठा कर रहा बेलारूस? यूक्रेन को सताने लगा डर

बंधे थे बच्चे के हाथ-पांव

इस केस में पुलिस अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला कि जब पिटबुल ने 6 वर्षीय बच्चे पर हमला किया था, तब उसके हाथ और पैरों में हथकड़ी लगी हुई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सर्च वॉरंट जारी हुआ, तो वहां से पुलिस ने कई अहम सबूत बरामद किए हैं। साथ ही उन्हें घर के ऊपरी मंजिल पर एक छोटी सी जगह में रॉबर्ट और पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते छिपे हुए मिले।

पुलिस ने कुत्ते को हिरासत में लिया

जानकारी के मुताबिक पिटबुल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला आरोपी एंजेलिना विलियम्स और रॉबर्ट मिशल्स्की को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। उन्हें विलियम्स और मिशल्स्की के साथ हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और एशलैंड काउंटी अभियोजक कार्यालय में एक्शन के लिए भेज दिया है।