उरी में हुए आतंकी हमले को ‘‘कश्मीर में हालात पर लोगों की प्रतिक्रिया’’ का परिणाम बताने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जवाबी हमला बोलते हुए भारत ने कहा है कि उनके ‘‘कुतर्क’’ अब काम नहीं आने वाले। विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ये कुतर्क जानबूझ कर किए गए हैं और ये सरासर गलत हैं। ये न्यूयॉर्क और लंदन में काम नहीं आने वाले। और हम थोड़े बहुत भरोसे के साथ कह सकते हैं कि ये इस्लामाबाद में भी काम नहीं आने वाले।’’ अकबर, लंदन में शरीफ की उन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उरी हमला कश्मीर घाटी में तनावपूर्ण हालात पर लोगों की ‘‘प्रतिक्रिया’’ का परिणाम हो सकता है। न्यूयॉर्क में संरा महासभा सत्र में शामिल होने के बाद लौटने के दौरान श्ुाक्रवार को लंदन में रूके शरीफ ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘उरी हमला कश्मीर में अत्याचारों का परिणाम हो सकता है। बीते दो महीनों में मारे गए और आंखों की रोशनी खो चुके लोगों के करीबी लोग और संबंधी दुखी हैं और गुस्से में हैं।’’ यहां संरा महासभा के 71वें सत्र से इतर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में भाग ले रहे अकबर ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली देशों ने भारत के ‘‘तर्कों और उचित रूख को, समस्याओं से एकजुट होकर निबटने के हमारे प्रयासों को, गरीबी को दूर करने और विकास पर ध्यान देने को लक्ष्य बनाने की हमारी मांग और प्रयासों को बहुत अच्छे से ग्रहण किया है।’’
विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने कहा कि भारत का प्रमुख लक्ष्य है कि तरक्की का सबसे बड़ा लाभ उन लोगों तक पहुंचना चाहिए जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है और इस लक्ष्य को अन्य देशों की ओर से मजबूत समर्थन हासिल हुआ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मानवाधिकार का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकवाद है। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद विकास का शत्रु है और इसे खत्म किया जाना चाहिए।’’ कश्मीर के उरी में रविवार सुबह उच्च सुरक्षा वाले सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जैश ए मोहम्मद संगठन के आतंकियों ने किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस घृणित हमले के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक स्तर पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। संरा महासभा में भी दोनों देशों की ओर से जुबानी हमले बोले गए।
READ ALSO: पाक कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी पर बंटा बॉलीवुड, अभिजीत भट्टाचार्य ने मिलाए मनसे से सुर