प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे। ट्रंप के पिछले महीने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय वार्ता रही। मीटिंग के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, मीटिंग से पहले ट्रंप ने भारत, ब्रिक्स और बिजनेसमैन एलन मस्क को लेकर बातें की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “भारत परंपरागत रूप से सबसे अधिक टैरिफ वाला देश है, वे किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ वसूलते हैं। वे हमसे जो भी शुल्क लेते हैं, हम उनसे वसूल रहे हैं।”
भारत व्यापार करने के लिए बहुत ही कठिन जगह है- ट्रंप
पीएम नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा , “वो दोनों मिले। मुझे लगता है कि वह भारत में व्यापार करना चाहते हैं। लेकिन टैरिफ के कारण भारत व्यापार करने के लिए एक बहुत ही कठिन जगह है। उनके पास सबसे ज्यादा टैरिफ हैं। यह व्यापार करने के लिए एक कठिन जगह है। मुझे लगता है कि उनकी मुलाकात संभवतः इसलिए हुई क्योंकि वह एक कंपनी चला रहे हैं, वह ऐसा कुछ कर रहे हैं जिसके बारे में वह लंबे समय से दृढ़ता से महसूस कर रहे हैं।”
PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच क्या बातचीत हुई?
ब्रिक्स को एक बुरे उद्देश्य के लिए रखा गया था- डोनाल्ड ट्रंप
वहीं, BRICS को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ब्रिक्स मर चुका है। ब्रिक्स को वहां एक बुरे उद्देश्य के लिए रखा गया था। मैंने उनसे कहा कि अगर वे डॉलर के साथ खेल खेलना चाहते हैं तो उन पर 100% टैरिफ लगेगा। जिस दिन वे उल्लेख करेंगे कि वे ऐसा करना चाहते हैं, वे वापस आएंगे और कहेंगे हम आपसे विनती करते हैं, हम आपसे विनती करते हैं। जब से मैंने इसका उल्लेख किया है तब से ब्रिक्स खत्म हो गया है।”
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन में स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने मस्क को अपने प्रशासन के नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का प्रमुख चुना था। मस्क अपने तीन छोटे बच्चों के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो मोदी से मुलाकात के दौरान उनके साथ बैठे हुए थे। इससे पहले, मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। वाल्ट्ज के साथ मुलाकात मोदी की दिन की पहली बैठक थी। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद थे। मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए बुधवार शाम अमेरिकी राजधानी पहुंचे। राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स