चीन के तिआनजिन में एससीओ समिट चल रहा है। इस समिट की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसके अपने ही मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बेइज्जती हुई है। असल में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां पर पीएम नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर रहे हैं, साथ में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद है, लेकिन दूर कहीं शहबाज भी खड़े हैं और उनसे कोई बात नहीं कर रहा।
अब इस फोटो के कई मायने निकाले जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर तो लोग पाकिस्तान के मजे भी ले रहे हैं। असल में एससीओ समिट का एक अहम हिस्सा पाकिस्तान भी है, इसी वजह से शहबाज शरीफ भी चीन आए थे। अब चीन और पाकिस्तान के अच्छे रिश्ते किसी से नहीं छिपे, ऐसे में माना गया कि पाक पीएम का काफी गर्मजोशी से स्वागत होगा। लेकिन जो तस्वीर सामने आई है, उसमें भारत-चीन और रूस की सियासी केमिस्ट्री दिख रही है, लेकिन पाकिस्तान को साइडलाइन कर दिया गया है।
इस समय जो तस्वीर सामने आई है, उसमें तो पाक पीएम कहीं दूर खड़े होकर सिर्फ तीनों नेताओं को बात करते हुए देख रहे हैं। बड़ी बात यह है कि उस समय उनसे कोई भी बात नहीं कर रहा, वे अपने हाथ बांध बस असहजता से देख रहे हैं। इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर भारत का तो दबदबा दिख जाता है, लेकिन पाकिस्तान कहीं आइसोलेट हो जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का यह एससीओ समिट काफी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद कई चीजें बदल चुकी हैं, व्यापार करने में कई तरह की चुनौतियां भी आ रही हैं, टैरिफ बम ने भी मुश्किलों को बढ़ाया है। ऐसे में एससीओ में शामिल देश अपनी एकजुटता दिखा अमेरिका को भी बड़ा संदेश देने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- एससीओ समिट का हर अपडेट यहां