प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बाद म‍ेक्सिको का दौरा कर दिल्‍ली के लिए उड़ान भर चुके हैं। मेक्सिको प्रवास के दौरान मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम मोदी को अपनी गाड़ी में बिठाया और खुद कार चलाकर एक रेस्‍तरां ले गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘यह बहुत विशिष्ट सम्मान था। राष्ट्रपति खुद गाड़ी चलाकर नरेंद्र मोदी को शाकाहारी भोज के लिए एक रेस्तरां ले गए।’’

स्वरूप ने रेस्तरां में मोदी और नीतो के साथ बैठे होने की तस्वीर भी ट्वीट की है। स्वरूप ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति नीतो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ भोजन किया।’’

Read Also: ओबामा-मोदी की मुलाकातों पर भड़का ड्रैगन, 73 सालों से किसी चीनी नेता को नहीं मिला US कांग्रेस को संबोधित करने का मौका

इससे पहले नीतो ने ट्विटर के जरिए मोदी का स्वागत किया। मोदी वाशिंगटन से मैक्सिको पहुंचे। नीतो ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपका स्वागत करना सम्मान की बात है। मुझे विश्वास है कि मैक्सिको में आपका आना उपयोगी और खुशगवार होगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लम्‍बी मुलाकात के बाद मेक्सिकन राष्‍ट्रपति एनरिक पेना नीता ने परमाणु सप्‍लाई समूह (NSG) में भारत की सदस्‍यता का समर्थन किया। मोदी ने समर्थन के लिए मेक्सिको का शुक्रिया अदा किया।