प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बाद मेक्सिको का दौरा कर दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं। मेक्सिको प्रवास के दौरान मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम मोदी को अपनी गाड़ी में बिठाया और खुद कार चलाकर एक रेस्तरां ले गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘यह बहुत विशिष्ट सम्मान था। राष्ट्रपति खुद गाड़ी चलाकर नरेंद्र मोदी को शाकाहारी भोज के लिए एक रेस्तरां ले गए।’’
In a very special gesture,President @EPN personally drives @narendramodi to a restaurant for Mexican vegetarian fare pic.twitter.com/fF4WWQvUy2
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 9, 2016
Bonding over bean tacos! President @EPN and PM @narendramodi share a meal pic.twitter.com/ckmsmpjWo7
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 9, 2016
A speech which spoke to America. PM @narendramodi receives a standing ovation as speech ends pic.twitter.com/dWvnWyzqwl
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 8, 2016
स्वरूप ने रेस्तरां में मोदी और नीतो के साथ बैठे होने की तस्वीर भी ट्वीट की है। स्वरूप ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति नीतो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ भोजन किया।’’
इससे पहले नीतो ने ट्विटर के जरिए मोदी का स्वागत किया। मोदी वाशिंगटन से मैक्सिको पहुंचे। नीतो ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपका स्वागत करना सम्मान की बात है। मुझे विश्वास है कि मैक्सिको में आपका आना उपयोगी और खुशगवार होगा।’
It's an honor to welcome you to our country, PM @narendramodi. I trust that your stay in @Mexico will be both productive and pleasant.
— Enrique Peña Nieto (@EPN) June 8, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लम्बी मुलाकात के बाद मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीता ने परमाणु सप्लाई समूह (NSG) में भारत की सदस्यता का समर्थन किया। मोदी ने समर्थन के लिए मेक्सिको का शुक्रिया अदा किया।