राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को लेकर लगातार अपना स्टैंड बदल रहे हैं, कभी वे सख्ती दिखा रहे हैं तो कभी अचानक से नरमी वाले रुख पर आ जाते हैं। अब इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया है। लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने रूस और भारत को चीन के हाथों खो दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंध हमेशा से ही काफी खास रहे हैं। मौजूदा तनाव के बावजूद भी मैं कह सकता हूं कि मोदी मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। वे एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं, वे ग्रेट हैं। लेकिन अभी वे जो कर रहे हैं, मुझे वो अच्छा नहीं लग रहा है। लेकिन फिर भी भारत और अमेरिका के संबंध विशेष रहने वाले हैं। इसे लेकर किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है, कभी-कबार रिश्तों में ऐसे पल आ जाते हैं।
अब जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भी यह टिप्पणी तब की जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि टैरिफ की वजह से भारत और अमेरिका के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। इसी सवाल पर ट्रंप ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत और अमेरिका के रिश्ते भी काफी विशेष हैं। ट्रंप ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बोला कि भारत इस समय रूस से काफी तेल खरीद रहा है, इसी वजह से बहुत टैरिफ लगाया है। पीएम मोदी से तो मेरे रिश्ते अच्छे हैं, कुछ महीने पहले भी वे अमेरिका भी आए थे। हमारी और भारत के बीच में ट्रेड डील पर बात बढ़िया चल रही है।
वैसे राष्ट्रपति ट्रंप का अब यह बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि इससे पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग की एक तस्वीर साझा की थी। उस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘भारत माफी मांगेगा और समझौता करेगा…’