पाकिस्तान में 2012 में लापता हुए 31 साल के एक भारतीय इंजीनियर को एक सैन्य अदालत ने जासूसी के लिए तीन साल जेल की सजा सुनाई। वह कथित रूप से इंटरनेट के माध्यम से दोस्त बनी एक लड़की से मिलने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान में घुसा था। जेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई के रहने वाले हामिद नेहाल अंसारी को रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट शहर में दोषी करार दिया गया और पेशावर के केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया। उसके पास पाकिस्तान सेना अधिनियम के तहत अपील करने का अधिकार है।
भारत ने अंसारी के लिए वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की पहुंच मांगी थी और पाकिस्तान से उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा था। अंसारी पेशे से इंजीनियर है। डॉन की खबर के अनुसार अंसारी ने जासूसी के लिए अफगानिस्तान के रास्ते गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान में घुसने की बात मानी है। खबर के अनुसार उसके सात फेसबुक खाते और करीब 30 ईमेल पते थे। उसके पास कथित रूप से संवेदनशील दस्तावेज पाए गए।
अंसारी के पाकिस्तान में लापता होने के बाद अधिकारियों ने पिछले महीने माना था कि वह सेना की हिरासत में है और सैन्य अदालत में उसके खिलाफ मामला चल रहा है। अंसारी कथित रूप से एक पाकिस्तानी लड़की से मिलने वहां गया था, जिससे उसकी इंटरनेट पर दोस्ती हुई थी। अंसारी के सैन्य हिरासत में होने की सूचना सामने आने के बाद अंसारी की मां फौजिया अंसारी ने अपने बेटे की गैरकानूनी हिरासत के खिलाफ अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी जिसका दो सदस्यीय पीठ ने 13 जनवरी को निपटारा कर दिया।
अदालत ने सरकार से अपने बेटे का अता-पता जानने के लिए फौजिया की दायर याचिका का जवाब देने को कहा था। इसके जवाब में सेना ने अंसारी को हिरासत में रखने और सैन्य अदालत में मामला चलने की जानकारी दी। अंसारी को नवंबर 2012 में कोहट में हिरासत में लिया गया था। तब से उसका अता-पता नहीं था।