पाकिस्तान में मीडिया नियामक ने एक अभिनेता को रमजान से जुड़े एक लोकप्रिय कार्यक्रम की मेजबानी करने से रोक दिया है, क्योंकि वह कथित तौर पर विवादास्पद धार्मिक और जातीय विचारों को बढ़ावा दे रहा था।पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने कहा कि उसने अभिनेता हमजा अली अब्बासी को शो की मेजबानी करने से रोक दिया। उनके शो के बारे में बहुत सारी शिकायतें मिली थी जिनमें दावा किया गया कि मीडिया नियामक की आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।
अब्बासी ने अल्पसंख्यक अहमिदया समुदाय के दमन के खिलाफ अपने शो इश्क-ए-रमजान में बोलकर पाकिस्तानी दर्शकों को हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने शो में ईशनिंदा कानून और कादियानी पंथ के लोगों को गैर-मुस्लिम करार देने के सरकार के फैसले पर खुली बहस का वादा भी किया था।