दुनियाभर के मुसलमानों के लिए समर्थन का संकल्प लेते हुए फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा और उनके लिए शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल बनाएगा। फेसबुक पर जुकरबर्ग ने लिखा, मैं अपने समुदाय और दुनिया में मुसलमानों के समर्थन में अपनी आवाज जोड़ना चाहता हूं।

पेरिस हमले और इस हफ्ते नफरत को देखने के बाद मैं महज कल्पना कर सकता हूं कि मुसलमान महसूस करते हैं कि दूसरों के कृत्यों को लेकर उनका उत्पीड़न किया जाएगा। इकतीस वर्षीय जुकरबर्ग का बयान तब आया है जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदारी की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने सभी मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने का आह्वान किया।