लापता विमान एमएच370 की जांच संबंधी कार्रवाई के तहत योजना बनाने के मद्देनजर मलेशिया ऑस्ट्रेलिया और चीन के साथ दो दिवसीय बैठक का आयोजन करेगा। माना जाता है कि दो साल पहले लापता हुआ एमएच370 विमान पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट के निकट समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 239 लोग सवार थे। मलेशिया के उप परिवहन मंत्री अब अजीज कापरावी ने यहां कुआलालम्पुर में सरकारी समाचार एजेंसी बर्नामा को बताया कि बैठक में हाल में मिले विमान के मलबे सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

मलेशिया के परिवहन मंत्रालय में सोमवार (20 जून) से शुरू हो रही बैठक में ऑस्ट्रेलिया, चीन और मलेशिया के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। अब अजीज ने बताया, ‘बैठक का शीर्ष एजेंडा एमएच370 विमान के खोज अभियान के संबंध में भविष्य के निर्देश पर बातचीत करना है। बैठक में सिर्फ उच्च पदस्थ अधिकारी ही हिस्सा लेंगे। मलेशिया का प्रतिनिधित्व देश के नागर विमानन विभाग के महानिदेशक अजहरूद्दीन अब्दुल रहमान करेंगे।’

हिंद महासागर में चल रहे इस बहु देशीय खोज अभियान का नेतृत्व कर रहे ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीएसबी) के इस महीने के आखिर तक 120,000 वर्ग किलोमीटर के निर्दिष्ट समुद्र क्षेत्र में अपना खोज अभियान पूरा करने की संभावना ह। ऑस्ट्रेलिया, चीन और मलेशिया ने इससे पहले कहा है कि अगर उन्हें हिंद महासागर के निर्दिष्ट क्षेत्र में विमान से संबंधी कुछ नहीं मिलता तो वे मलेशिया एयरलाइंस बोइंग 777 का खोज अभियान रोक देंगे।