Imran Khan Mocks Asim Munir: पाकिस्तान में आसिम मुनीर का प्रमोशन हुआ है, उसे फील्ड मार्शल की पदवी दी गई है, आयूब खान के बाद यह दूसरा मौका है जब किसी को फील्ड मार्शल का पद दिया गया हो। अब पाकिस्तान को भारत से करारी हार मिली, उसकी सेना पूरी तरह बैकफुट पर रही, लेकिन फिर भी आसिम मुनीर के खाते में यह प्रमोशन गया, ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर तगड़ी मौज ली है।

इमरान खान ने उड़ाया आसिम मुनीर का मजाक

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद दिया गया है, माशा अल्लाह। लेकिन फील्ड मार्शल ही क्यों, उन्हें तो बादशाह की पदवी दी जानी चाहिए। वैसे भी इस समय पाकिस्ततान में तो जंगल राज चालू है, तीन सालों के अंदर में यहां पर नैतिक और संवैधानिक ढांचा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। वैसे इस समय इमरान खान की पार्टी में दो फाड़ हो चुका है, आसिम मुनीर के प्रमोशन को लेकर ही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

पीटीआई नेता गौहर अली खान ने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अब सभी से अपील है कि स्थिति में सुधार लाया जाए। हमने आसिम मुनीर को बधाई दी है, उन पर अब ज्यादा ज्यादा बड़ी है। अब गौहर का यह बयान इमरान खान के तंज से एकदम अलग दिखाई देता है। इसी वजह से पार्टी के कुछ दूसरे नेताओं ने इसे सिर्फ उनका निजी बयान बताकर बचने की कोशिश भी की है।

जानिए पाकिस्तान के “मुल्ला जरनल” की कहानी

22 अप्रैल को क्यों हुआ था?

अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें दहशतगर्दों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली बरसा दी थी। उनका धर्म पूछ कर उन्हें मार गया था। उस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हुई थी, उस आतंकी हमले के बाद ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया।

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

उस एक कार्रवाई के बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच में रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए थे। पाकिस्तान की तरफ से भारत के 22 शहरों पर ड्रोन अटैक तक किया गया था। यह अलग बात है कि उस दुस्साहस का भी पाकिस्तान को काफी खामियां जब करना पड़ा और भारत ने उसके कई महत्वपूर्ण एयरबेस पूरी तरह तबाह कर दिए।

ये भी पढ़ें- मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के मायने