Earthquake in China: चीन के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में सोमवार (5 सितंबर 2022) को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस लिए गए।

इलाके में सोमवार को अचानक आए भूकंप के बाद कई नागरिक अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:25 बजे आए भूकंप का केंद्र लुडिंग के पास यान शहर रहा। इस भूकंप के झटके कई किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सिचुआन प्रांत के कांगडिंग शहर से करीब 43 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप में अब तक 46 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।100 से अधिक लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

भूकंप के केंद्र के पास की सड़कें क्षतिग्रस्त: स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूकंप के झटकों ने प्रांतीय राजधानी चेंगदू और पास के मेगासिटी चोंगकिंग में इमारतों को हिला दिया, जहां लाखों लोग सख्त कोविड लॉकडाउन के तहत अपने घरों में कैद हैं। भूकंप के केंद्र के पास की कुछ सड़कें और घर भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं साथ ही संचार सेवाएं ठप हो गई हैं।

लुडिंग शहर रहा भूकंप का केंद्र: सिचुआन में आए भूकंप का केंद्र लुडिंग शहर रहा। इस भूकंप के कुछ मिनट बाद चेंगदू से लगभग 100 किमी (60 मील) दक्षिण-पश्चिम में यान शहर में 4.2 तीव्रता का एक आफ्टरशॉक आया है। भूकंप के चलते एक शहर से दूसरे शहर के लिए सड़क ब्लॉक हो गयी और 10,000 से अधिक लोगों के घरों में दूरसंचार लाइनें टूट गईं। झटकों के चलते गारज़े और याआन के क्षेत्रों में कुछ बिजली स्टेशनों को ऑफ़लाइन भी कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में क्षतिग्रस्त इमारते और मलबे से भरी हुई सड़कें भी देखी जा सकती हैं।

चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में लुडिंग काउंटी में पहाड़ हिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। भूकंप के चलते धूल के बादल उड़ रहे हैं और झटकों से सड़क के किनारे लगे टेलीफोन के तार भी हिल रहे हैं।