Greater Los Angeles Wildfires Latest Update: अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया राज्य के शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली आग भयावह रूप लेती जा रही है। आग का दायर लगातार बढ़ता जा रहा है और कम से कम छह जंगल इसमें धधक रहे हैं। इतना ही नहीं अब यह भी जानकारी सामने आई है कि दो और जंगलों को आग ने अपनी जद में ले लिया है। आग की वजह से रिहायशी इलाके भी बर्बाद हो गए हैं। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि आग के कारण 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। मृतकों की संख्या भी बढ़कर सात जा पहुंची है।
यह आग कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयावह आग बताई जा रही है। जंगलों में फैली ये आग मंगलवार सुबह सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी। ये इलाका उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है। लेकिन महज 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई। शहर के ऊपर धुएं के गुबार जमने लगे हैं।
पानी की कमी से जूझ रही फायर ब्रिगेड की टीम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की टीम भी पानी की कमी से जूझ रही है। आग बुझाने के लिए 7,500 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। कैलिफोर्निया ने 1,400 से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मियों को तैनात किया है। साथ ही ओरेगन, वाशिंगटन, यूटा, न्यू मैक्सिको और एरिज़ोना से कई टीमें भेजी गई हैं। लगभग दो लाख से ज्यादा लोगों को सेफ जगह पर पहुंचाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आग की वजह से लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं और हर तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या
तूफानी हवाओं की वजह से विकराल रूप ले रही आग
अमेरिका के जंगलों में फैली आग से पूरी दुनिया हैरत में है। हेलीकॉप्टरों और विमानों से भी आग को बुझाने की पूरी तरह से कोशिश की जा रही है। लेकिन आग बुझ ही नहीं रही है। इसके बजाय वह तेजी से फैल रही है। इसमें एक खास वजह तूफानी हवाएं भी है। हवाओं की दिशा बदलने की वजह से बार-बार आग बढ़ रही है और हर तरफ फैल रही है।
उपराष्ट्रपति ने विदेश दौरा किया रद्द
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अपने गृह राज्य कैलिफोर्निया में लगी आग के कारण अपने कार्यकाल की आखिरी विदेश यात्रा रद्द कर रही हैं। इस बात की जानकारी उनके ऑफिस ने दी है। हैरिस ने 13 से 17 जनवरी तक सिंगापुर, बहरीन और जर्मनी की यात्रा की योजना बनाई थी। बता दें कि लॉस एंजेलिस में लगातार बढ़ती जा रही आग को लेकर यहां की मेयर कैरन बास सभी के निशाने पर हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि हमारा पूरा का पूरा फोकस लोगों की जान बचाने पर है। आग बुझ जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि कहां पर चूक हुई है और कितना नुकसान हुआ है। कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग के बाद अलर्ट जारी पढ़ें पूरी खबर