सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिसे देखकर लगभग सभी लोग खुश हो जाते हैं और परंपरा को आगे बढ़ाने की भी बात करते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर लंदन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक देसी बीट पर जमकर डांस कर रहा है। सोशल मीडिया पर युवक की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है।
सनी हुंडल नाम के शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। यह वीडियो सबसे पहले टिक टॉक पर अपलोड किया गया था, जिसे डाउनलोड करके ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति ने यह भी लिखा है कि पंजाबी म्यूजिक सभी को एक साथ लाती है।
वायरल वीडियो में नागड़े पर भांगड़ा बजाया जा रहा है और एक युवा जम कर डांस कर रहा है, जिसके साथ वहां पर मौजूद अन्य लोग भी डांस कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा कि साथ रहकर खुशियां बांटो।
ट्विटर पर एंड्री नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह बहुत बढ़िया है। यहाँ तसल्ली हो रही है। हम सब एक साथ खुशी से क्यों नहीं रह सकते और कई संस्कृतियों का आनंद क्यों नहीं ले सकते?” वहीं जायने एल्सडेन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “मैं पहले से ही इस काम में लगा हुआ हूँ। बर्मिंघम अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के लिए ब्रूम में कुछ नृत्य संस्कृति को देखेंगे।”
सुघरा सदफ नाम की ट्विटर यूजर ने भांगड़ा की विशेषता बताते हुए ट्वीट कर कहा, “ढोल बजने पर भांगड़ा अनिवार्य हो जाता है। वास्तव में यह एक आध्यात्मिक साधन है जो शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाता है।” वहीं जेम्स नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “अगर हर कोई इस दृष्टिकोण को दूसरी संस्कृतियों में ले सकता है, तो हमारे पास एक अलग दुनिया होगी।”
सामंथा हार्ले नाम की ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “खुशी का एक पूरा थ्रेड। मैं ज्यादातर समय अपने देश पर बहुत शर्मिंदा होती हूं, फिर मैं इसे देखती हूं और मुझे पता चलता है कि मेरा देश मेरे लिए क्या है?”