लेबनान के विभिन्न हिस्सों में सीरियल विस्फोट में हिजबुल्ला समूह के सदस्यों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक ईरानी राजदूत घायल हो गए। पेजर में हुए इस सिलसिलेवार धमाके में 2700 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस हमले में इजरायल का हाथ होने का इशारा किया।

हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि समूह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ‘हैंडहेल्ड पेजर’ के नये ब्रांड पहले गर्म हुए, फिर उनमें विस्फोट हो गया। समाचार एजेंसी ने बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और अन्य क्षेत्रों में अच्छी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पेजर में ब्लास्ट किया गया।

पेजर में हुए सिलसिलेवार विस्फोट

अधिकारी ने कहा कि हिजबुल्लाह के सदस्यों के पास जो नये पेजर थे उनमें लिथियम बैटरी थी जो संभवत: फट गई। लिथियम बैटरी जब ज़्यादा गरम हो जाती है तो धुआं छोड़ती है, पिघलती है और यहां तक कि उसमें आग भी लग जाती है। रिचार्जेबल लिथियम बैटरी का इस्तेमाल सेलफ़ोन और लैपटॉप से ​​लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक में किया जाता है।

मोसाद का खुफिया ऑपरेशन

दावा किया जा रहा है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने पांच महीने पहले ही पेजर में विस्फोटक फिट कर दिये थे। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ मोसाद के खुफिया ऑपरेशन के तहत इन पेजर में विस्फोटक फिट कर दिए थे। ऐसे में अब इस पूरे मामले में ताइवान की कंपनी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।

Lebanon Pager Blast: पेजर ब्लास्ट के पीछे इजरायल का हाथ? हिजबुल्लाह ने जताई बड़ी साजिश की आशंका

हिजबुल्लाह ने ताइवान की Gold Apollo नामक कंपनी को लगभग 3000 पेजर का ऑर्डर दिया था। इन पेजर को अप्रैल-मई 2024 के बीच ताइवान से लेबनान भेजा गया था लेकिन इनके लेबनान पहुंचने से पहले ही पेजर से छेड़छाड़ कर दी गई। ऐसे में लगता है कि हमले की साजिश को कई महीने पहले ही अंजाम दिया गया था।

पेजर की जो खेप ताइवान से लेबनान भेजी गई थी, उनमें हर पेजर पर एक से दो औंस विस्फोटक लगा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान में दोपहर 3.30 बजे इन पेजर्स पर एक मैसेज आया जिससे पेजर पर लगे विस्फोटक एक्टिवेट हो गए।

ताइवान की कंपनी ने झाड़ा पल्ला

वहीं, हमले के बाद रडार पर आई ताइवान की गोल्ड अपोलो पार्टी के फाउंडर और चेयरमैन Hsu Ching Kuang ने कहा कि हमारी कंपनी ने इन पेजर्स को नहीं बनाया था। इन पेजर्स को यूरोप की एक कंपनी ने बनाया था। इस कंपनी के पास हमारी कंपनी का ब्रांड का इस्तेमाल करने का अधिकार है।