लेबनान के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को पेजर में हुए सीरियल विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी और 2700 से अधिक लोग घायल हो गए थे। जिसके एक दिन बाद बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट की घटनाएं हुईं जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 450 घायल हुए थे। इस सबके बीच एक भारतीय मूल के बिजनेसमैन और नॉर्वे के नागरिक का नाम भी इन हमलों से जोड़ा जा रहा है।

37 वर्षीय भारतीय मूल के बिजनेसमैन और नॉर्वे के नागरिक रिंसन जोस (Rinson Jose) लेबनान में हाल ही में हुए पेजर विस्फोटों की जांच में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं। जोस बुल्गारिया स्थित कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड के मालिक हैं और उन पर घटना के दौरान विस्फोट हुए पेजर की सप्लाई चेन में शामिल होने का संदेह है। रिपोर्ट के मुताबिक हमलों के बाद से जोस लापता है।

17 सितंबर को हुए विस्फोटों में इस्तेमाल किए गए उपकरणों के पीछे विभिन्न कंपनियों की भागीदारी होने की बात सामने आई है। मेल ऑनलाइन के अनुसार, पेजर्स का निर्माण जहां हंगेरियन कंपनी बीएसी कंसल्टिंग द्वारा ताइवानी फर्म गोल्ड अपोलो के ट्रेडमार्क के तहत किया गया था, उन्हें नॉर्टा ग्लोबल के माध्यम से हासिल किया गया था।

बीएसी कंसल्टिंग ने बनाए थे पेजर?

हंगेरियाई मीडिया आउटलेट टेलेक्स ने पेजर्स डील पर सूत्रों के हवाले से कहा, “हालांकि कागज पर यह बीएसी कंसल्टिंग थी जिसने गोल्ड अपोलो के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन वास्तव में इस सौदे के पीछे नॉर्टा ग्लोबल था।”

Lebanon Pager Blast: वो महिला जिसकी कंपनी ने लेबनान को बेच डाले विस्फोटक पेजर और मच गई तबाही

केरल के वायनाड में स्थित जोस के परिवार ने लेबनान विस्फोट में उनकी किसी तरह की भागीदारी होने से इनकार किया। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए जोस के चाचा थंगचन ने कहा कि उन्हें संदेह है कि रिंसन को या तो बिजनेस डील में धोखा दिया गया है या गुमराह किया गया है। घटना के बाद से परिवार उनसे संपर्क करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

कौन हैं रिंसन जोस?

पांडिचेरी विश्वविद्यालय से एमबीए और ओस्लो मेट्रोपोलिटियन विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य नीति में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के बाद, जोस एक दशक से भी अधिक समय पहले नॉर्वे चले गए। उनके चाचा ने मनोरम ऑनलाइन को बताया कि जोस आखिरी बार नवंबर में अपने घर आए थे और जनवरी में वापस चले गए थे। रिंसन के पिता जोस मूथेदम एक दर्जी हैं और मनंतवाडी में उनकी एक दुकान है।

रिंसन नॉर्वे में एक जॉब कंसल्टेंसी फर्म से जुड़े थे और उनके सोशल मीडिया पर बताया गया है कि वह डीएन मीडिया ग्रुप में कार्यरत हैं। इसके अलावा प्रोफाइल में बताया गया है कि वह एक बिजनेसमैन हैं और नॉर्टालिंक नामक आईटी और कंसल्टिंग फर्म चलाते हैं।

(इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस)