ब्रिटिश चैनल स्काई न्यूज ने दावा किया है कि उसे आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े करीब 22 हजार आतंकियों के नाम, पते, फोन नंबर और घरवालों के पते मिले हैं। स्काई न्यूज के मुताबिक, आईएस के एक पूर्व सदस्य ने उसे यह दस्तावेज एक मेमोरी स्टिक के जरिए दिए। इस मेमोरी स्टिक को आतंकी संगठन के आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख से चुराया गया है। इन कागजात में कुछ फॉर्म्स हैं, जिन्हें संगठन में शामिल होने से पहले नए रंगरुटों को भरना पड़ा होगा।। इसके अलावा, इनमें 51 देशों के नागरिकों से जुड़ी जानकारी है। न्यूज चैनल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ”स्काई न्यूज ने इस बारे में अधिकारियों को जानकारी दे दी है।” हालांकि, ब्रिटेन के गृह या विदेश मंत्रालय की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है।
दस्तावेज में कथित तौर पर पूरे उत्तरी यूरोप, अमेरिका, कनाडा, नॉर्थ अफ्रीका और मिडल ईस्ट के उन जिहादियों की भी जानकारी है, जिनके बारे में इससे पहले पता नहीं था। ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई6 के पूर्व ग्लोबल टेररिज्म ऑपरेशंस डायरेक्टर रिजर्ड बेरेट ने टि्वटर पर कहा, ”ये रिकॉर्ड्स आईएसआईएस में शामिल लोगों पर ‘बेशकीमती रोशनी’ डालेंगे। यह जानकारी बेहद अमूल्य साबित होने वाली है।” ये दस्तावेज अबू हामिद नाम के एक शख्स से हासिल किए गए हैं। अबू फ्री सीरियन आर्मी का सदस्य था, जिसने बाद में आईएसआईएस ज्वाइन कर लिया। उसने दस्तावेज वाली मेमोरी स्टिक चुराकर तुर्की के एक पत्रकार को दे दी। उसका कहना था कि संगठन के अंदर ही इस्लामिक कानूनों की धज्जियां उड़ रही हैं।
स्काई न्यूज के प्रसारण में दिखाया गया है कि आईएस में भर्ती होने के इच्छुक लोगों को 23 सवालों के जवाब देने होते हैं। इनमें उनकी राष्ट्रीयता, ब्लड ग्रुप, मां की शादी से पहले का सरनेम, शरिया की समझ और पिछले अनुभव से जुड़ी जानकारी शामिल है। दस्तावेज में जिन फाइटर्स का नाम है, उनमें से कुछ की पहचान हो चुकी है। मसलन-अब्दुल माजिद अब्दुल बैरी। पश्चिमी लंदन का रहने वाला यह पूर्व रैपर टि्वटर पर एक कटे हुए सिर के साथ फोटो भी डाल चुका है। एक अन्य का नाम है जुनैद हुसैन। ब्रिटिश शहर बर्मिंघम का रहने वाला यह साइबर ऑपरेटिव बीते साल अगस्त में एक ड्रोन हमले में मारा गया था।
आईएसआईएस के एंट्रेंस फॉर्म में पूछे गए सवाल
1 नाम
2 फाइटर के तौर पर नाम
3 मां का शादी से पहले सरनेम
4 ब्लड ग्रुप
5 डेट ऑफ बर्थ और राष्ट्रीयता
6 शादी का स्टेटस
7 घर का पता
8 शिक्षा
9 पिछली नौकरी
10 कितने देशों की यात्रा की
11 कहां से दाखिल हुए
12 किसने सिफारिश की
13 इलाके में दाखिल होने की तारीख
14 पहले जंग लड़ चुके हैं?
15 कौन सी भूमिका चाहिए
16 कोई खास हुनर
17 फिलहाल कहां काम करते हैं
18 सिक्युरिटी डिपॉजिट
19 आदेश मानने का स्तर
20 कॉन्टैक्ट नंबर
21 मौत की तारीख और स्थान
22 नोट्स
23 शरिया की समझ