पाकिस्तान में मंगलवार (9 मई) को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बड़े स्तर पर हिंसा देखी गयी है। पाकिस्तान मीडिया द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्मी को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

इससे पहले आज (10 मई) को इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस लाइन में पेश किया गया है। इस्लामाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा है कि सुनवाई से पहले कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं और केवल अनुमति प्राप्त लोगों को ही अदालत के अंदर जाने की अनुमति होगी। इस्लामाबाद पुलिस की ओर से जारी बयान में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

5 पॉइंट्स में जानिए अब तक क्या कुछ हुआ?

  1. इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर जारी किए गए बयान में उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात की है जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद सड़कोपर हिंसा करते हुए देखा गया था। बयान में कहा गया है, “आतंकवाद के जोखिमों” को देखते हुए सशस्त्र सुरक्षा को “हाई अलर्ट” पर रखा गया है।”
  2. पीटीआई नेताओं ने दावा किया है कि इमरान को कानूनी प्रतिनिधित्व से वंचित किया जा रहा है और पार्टी के नेताओं को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
  3. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बड़े स्तर पर पाकिस्तान में हिंसा देखी गयी। देश भर में उनके समर्थक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख के समर्थन में सड़कों पर उतरे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक छह मौतों की सूचना मिली है, जिनमें से 1 क्वेटा से, 1 फैसलाबाद में, 1 चकदरा स्वात में और 1 लाहौर में हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं। बड़ी तादाद में गिरफ्तार हुए हैं पीटीआई कार्यकर्ता।
  4. बुधवार (10 मई) को इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस लाइन में पेश किया गया है, जिसे इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के परिसर से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद अदालत स्थल का दर्जा दिया गया है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 14 दिन की कस्टडी की मांग की है।
  5. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर शिकंजा कस रही है। अब तक 1000 के करीब लोग गिरफ्तार किए गए हैं।