अफगानिस्तान से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक गांव के पास हुए विस्फोट की वजह से नौ बच्चों की मौत हो गई है। तालिबान के प्रवक्ता ने इस हादसे की पुष्टि की है।

तालिबानी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में खेलते समय बच्चों को एक पुराना लैंडमाइन मिला, उन्होंने उस लैंडमाइन से खेलना शुरू कर दिया और तभी अचानक हुए विस्फोट की वजह से नौ बच्चों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा गजनी प्रांत के गेरो जिले के एक गांव में हुआ। गजनी में मौजूद तालिबान के सूचना एवं संस्कृति विभाग के डॉयरेक्टर हमिदुल्लाह निसार के अनुसार, जिस लैंडमाइन के फटने के कारण हादसा हुआ, वह दशकों पुराना था। बच्चों को वह उनके गांव के पास ही मिला।

सभी बच्चों की उम्र पांच से दस साल के बीच

हमिदुल्लाह निसार ने बताया कि लैंडमाइन विस्फोट रविवार को हुआ, जिसमें पांच लड़के औऱ चार लड़कियों की मौत हो गई। इन सभी की उम्र पांच से दस वर्ष के बीच थी।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने दशकों तक युद्ध झेला है। अब युद्घ को खत्म हो गया है लेकिन स्क्रैप मेटल बंटोर अपने परिवारों को सपोर्ट करने वाले बच्चों के लिए कई बार खुले में छोड़ दिए गए विस्फोटकों की वजह से जान गंवानी पड़ती है।