पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नव निर्वाचित राष्ट्रपति से कश्मीर मुद्दे का हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिक्र करने को सोमवार (29 अगस्त) कहा। पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान को यहां सम्मानित करते हुए हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपना नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि खान हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को उजागर करने के लिए अपने अनुभव और क्षमताओं का इस्तेमाल करेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा 22 सांसदों को दूत नियुक्त किए जाने के दो दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ है। ये दूत कश्मीर में भारत के कथित अत्याचारों को उजागर करने के लिए दुनिया के देशों की राजधानियों का दौरा करेंगे। रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों की नृशंस हिंसा की सख्त निंदा करता है। बैठक के दौरान पीओके के मामलों में रुचि लेने को लेकर खान ने हुसैन का शुक्रिया अदा किया। बैठक में क्षेत्र के समूचे हालात पर भी चर्चा हुई।

