अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने बड़ा ऐलान करते हुए राष्ट्रपति चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है, वे अपनी दावेदारी से पीछे हट गए हैं। कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बाइडेन अपनी दावेदारी से पीछे हट सकते हैं। अब उन तमाम अटकलों पर विराम लग चुका है और बाइडेन ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि डेमोक्रेट्स की ही कमला हैरिस को अब राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का मौका मिल सकता है, इसका औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।

क्यों पीछे हटे बाइडेन?

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति बराक अबोमा ने भी जो बाइडेन को राष्ट्रपति दावेदारी छोड़ने की सलाह दी थी। उसके अलावा डेमोक्रेट्स के कई बड़े नेता भी उसी दिशा में उन्हें पीछे हटने के लिए कह रहे थे। इसके ऊपर बाइडेन का स्वास्थ्य भी उनका साथ नहीं दे रहा था और कुछ दिन पहले ही कोविड पॉजिटिव निकले हैं। अब उन तमाम फैक्टरों की वजह से जो बाइडेन ने इतना बड़ा फैसला लिया है।

चिट्ठी में क्या लिखा?

जो बाइडेन ने अपना यह फैसला सुनाते हुए एक भावुक चिट्ठी भी लिखी है जिसमें उन्होंने अमेरिकी जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के भी सभी बड़े फैसलों के बारे में विस्तार से बताया है। चिट्ठी के अंत में उन्होंने लिखा है कि मेरी पार्टी और देश के हित में यह फैसला होगा कि मैं अब राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी से पीछे हट जाऊं और बस अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा करूं।

डेमोक्रेट्स का काम आसान

अब बाइडेन के इस फैसले के मायने कई निकाले जा रहे हैं। समझने वाली बात यह है कि अमेरिका में चुनावी ऐलान के बाद जब कोई राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया जाता है, उसके बाद उसे बदल देना काफी मुश्किल होता है। कई तरह की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। लेकिन यहां पर जो बाइडेन ने अपनी पार्टी डेमोक्रेट्स का वो काम जरूर आसान कर दिया है। उन्हें हटाया नहीं गया है, वे खुद ही अब पीछे हट छुके हैं, ऐसे में पार्टी फिर वोटिंग करवा नए उम्मीदवार का ऐलान जल्द करेगी।

क्या पहले कभी ऐसा हुआ?

वैसे बाइडेन इस बड़े ऐलान के बाद उस छोटे ग्रुप का हिस्सा बन चुके हैं जहां पर एक राष्ट्रपति ने खुद ही दावेदारी से पीछे हटने का फैसला लिया हो। बाइडेन से पहले ऐसा साल 1968 में देखने को मिला था जब Lyndon Johnson ने खुद राष्ट्रपति दावेदारी से पीछे हटने का फैसला लिया था। उस समय उनकी जगह तब उप राष्ट्रपति Hubert Humphrey को आगे किया, लेकिन वे उस चुनाव में रिचर्ड निक्सन से बुरी तरह हार गए थे।