अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली का विवाद बढ़ गया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने NBC न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की है। इस दौरान बाइडेन ने अपने एक बयान के ज़िक्र भी किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधना चाहते हैं। बाइडेन ने कहा कि यह एक गलती थी लेकिन ट्रंप के बयान ज़्यादा भड़काऊ थे। बाइडेन की यह टिपण्णी डोनर्स के साथ हुई बातचीत के दौरान आई थी।

बाइडेन ने कहा-मेरा वो मतलब नहीं था

जो बाइडेन ने कहा कि जो कुछ कहा और सुना जा रहा है उससे ज्यादा बड़ी बात हमारे लिए चुनाव के मुख्य एजेंडे पर फोकस करना है। जब जो बाइडेन से उनके भाषणों की भाषा को लेकर सवाल किया गया और दोहराया गया कि एक बयान में उन्होंने कहा था कि “यह ट्रम्प को निशाने पर रखने का समय है।” जिसके ठीक दो दिन बाद पूर्व राष्ट्रपति पर हमला हो गया।

इस बारे में जो बाइडेन ने कहा कि मैंने एजेंडे पर फोकस करने कोई बात कही थी। इस मामले की सच्चाई यह थी। मुझे लगता है कि मैं उस समय जिस बारे में बात कर रहा था, वह यह था कि ट्रम्प के एजेंडे पर बहुत कम ध्यान दिया गया है। बाइडेन ने इस दौरान ‘बुल्स आई’ शब्द का उपयोग किया था।

बाइडेन ने कहा, “इस शब्द का इस्तेमाल करना एक गलती थी। मेरा मतलब यह नहीं था। मैंने क्रॉसहेयर नहीं कहा। मेरा मतलब बुल्सआई था… मेरा मतलब वह जो कर रहे हैं उस पर ध्यान केंद्रित करना था।”

मैं उनके भड़काऊ भाषणों को उजागर करना चाहता था

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने ट्रम्प पर जानलेवा हमले के बाद अपनी बयानबाजी के बारे में कोई आत्ममंथन किया है? जो बाइडेन ने कहा कि उनके द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ भाषणों और खतरों को उजागर करना जरूरी था। डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर मैदान में आ गए हैं।