बांग्लादेश में अपने परोपकार कार्यों के लिए जाने जानेवाले 66 साल के एक जापानी व्यक्ति की मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बांग्लादेश में एक इतालवी राहत कार्यकर्ता की हत्या के हफ्ते भर बाद किसी विदेशी नागरिक की हत्या का यह दूसरा मामला है। इतालवी राहत कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली थी।

जापानी नागरिक होसी कोनियो रिक्शे पर सवार हो उत्तरी शहर रंगपुर के बाहरी इलाके में स्थित एक कृषि फार्म के लिए जा रहे थे तभी उनके सीने, कंधे और हाथ में तीन गोलियां मारी गर्इं। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं की गई है। स्थानीय पुलिस थाना के प्रभारी रिजाउल करीम ने बताया, ‘यह एक सुनियोजित हत्या का मामला लगता है क्योंकि नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें तीन गोलियां मारी थीं। जापानी सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई थी’। वे रिक्शे पर अकेले थे।

उन्हें अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को रंगपुर स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। कोनियो अक्सर बांग्लादेश आया करते थे। वे पिछले छह महीनों से रंगपुर में थे और अपने परोपकारी कार्यों को लेकर जाने जाते थे। उन्होंने पशुओं के लिए घास उगाने को लेकर एक स्थानीय कारोबारी की सहायता से एक फार्म बनाया था जहां वे रिक्शे से रोजाना आना-जाना करते थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए कारोबारी के साथ रिक्शा चालक, कोनियो के मकान मालिक और इलाके के अन्य बाशिंदों को हिरासत में लिया है। गृहमंत्री असादुज्जमान खान कमाल ने बताया कि हत्या में जो कई शामिल होगा उसकी पहचान की जाएगी और न्याय के दायरे में लाया जाएगा। गौरतलब है कि बांग्लादेश एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां मुसलिम बहुल आबादी है।