Cyber Attack: जापान एयरलाइंस (JAL) पर एक साइबर हमला हुआ है, जिसके बाद कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वह इस स्थिति से निपटने के लिए काम कर रही है। एयरलाइन की प्रवक्ता ने फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, “हम इस साइबर हमले को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं।” इसके अलावा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस साइबर हमले के कारण उड़ान संचालन पर असर पड़ सकता है और देरी या रद्दीकरण की संभावना हो सकती है।

साइबर अटैक से कंपनी के सिस्टम में आई खराबी

यह हमला 7:24 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू हुआ। एयरलाइन ने बताया कि इसके परिणामस्वरूप कंपनी के सिस्टम में खराबी आ गई। कंपनी ने अस्थायी रूप से राउटर को बंद कर दिया ताकि आगे कोई और समस्या न हो। इसके साथ ही एयरलाइन ने गुरुवार को रवाना होने वाली उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री भी रोक दी है।

यह भी पढ़ें…VIDEO: कजाकिस्तान में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ विमान, 72 लोग थे सवार

सार्वजनिक प्रसारक NHK ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कई जापानी हवाई अड्डों पर एक दर्जन से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किसी बड़े स्तर पर रद्दीकरण या किसी अन्य बड़े व्यवधान की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन फिलहाल इस साइबर हमले से कोई बड़ा संकट नहीं उत्पन्न हुआ है।

यह पहली बार नहीं है जब जापान की कोई प्रमुख कंपनी साइबर हमले का शिकार हुई है। जापान एयरलाइंस (JAL) जापान की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है और हाल के वर्षों में यह साइबर हमले से प्रभावित होने वाली अकेली कंपनी नहीं है। 2022 में जापान की सरकार ने बताया था कि साइबर हमले के कारण टोयोटा के आपूर्तिकर्ता को एक दिन के लिए अपने घरेलू संयंत्रों का संचालन बंद करना पड़ा था। इसके अलावा, जून 2023 में वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट निकोनिको को भी साइबर हमले के कारण अपनी सेवाओं को निलंबित करना पड़ा था।

2023 में जापान की अंतरिक्ष एजेंसी, JAXA पर भी साइबर हमला हुआ था, हालांकि एजेंसी ने कहा था कि इस हमले में कोई भी संवेदनशील जानकारी लीक नहीं हुई। इसी तरह के कई साइबर हमले हाल ही में जापान में देखने को मिले हैं, जिसमें अमेरिकन एयरलाइंस भी शामिल है, जो तकनीकी समस्या के कारण उड़ानें रोकने पर मजबूर हुई थी।