प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के लिए इंडोनेशिया रवाना हो गए। जकार्ता में पीएम मोदी के स्वागत के लिए पतंगों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी को रामायण और महाभारत की थीम पर तैयार किया गया है। इसमें लगी पतंगों पर भगवान राम और हनुमान की तस्वीरें हैं, वहीं कुछ पतंगों पर महाभारत के चरित्रों की भी तस्वीरें बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण थीम पर बनी पतंगों को इंडोनेशिया के आयोजकों द्वारा बनाया गया है तो महाभारत की थीम की जिम्मेदारी भारतीयों पर थी। यह प्रदर्शनी जकार्ता में राष्ट्रीय स्मारक पर लगी हुई है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको वीडोडो साथ मिलकर करेंगे।

मोदी इस यात्रा के दौरान मलेशिया और सिंगापुर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता के लिए रवाना हो गए। वह अगले कुछ दिनों में इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे।” पीएमओ के अनुसार, “इस दौरान, वह वैश्विक नेताओं से वार्ता, शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों व छात्रों से संवाद समेत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।”

अपनी यात्रा से पहले सोमवार को मोदी ने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर का यह दौरा हमारी एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ़ाएगा और इन तीन देशों के साथ हमारे संबंध आगे बढ़ेंगे।” मोदी 30 मई को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको वीडोडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। मोदी 31 मई को इंडोनेशिया से सिंगापुर जाने के दौरान मलेशिया में रुकेंगे जहां वह मलेशिया के नवनियुक्त प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री 1 जून को सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और उसके बाद प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात करेंगे। शाम को वह, शंगरी-ला डायलॉग को संबोधित करेंगे। मोदी ट्रेक 1 वार्षिक अंतर सरकारी सुरक्षा फोरम में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। विदेश मंत्रालय की सचिव (पूर्व) प्रीति सरण ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी का यह दौरा नई दिल्ली के एक्ट ईस्ट नीति के तहत दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ भारत के प्रगाढ़ होते संबंध को दिखाता है।”