इटली को प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच एक समिट में शामिल होने के लिए मेलोनी तिराना पहुंची थीं, जहां पर अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने ऐसा स्वागत किया कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल स्वागत के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला जहां पर अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने घुटनों के बल झुककर मेलोनी का स्वागत किया।
अल्बानिया के पीएम ने झुककर किया मेलोनी का स्वागत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार मेलोनी रेड कार्पेट पर चल रही हैं। इस दौरान अल्बानिया के प्रधानमंत्री के हाथ में एक छाता था, जिसे वह जमीन पर रख देते हैं और घुटनों के बल झुककर मेलोनी का स्वागत करते हैं। इस स्वागत से मेलोनी भी आश्चर्यचकित रह जाती हैं और आगे बढ़ती हैं। मेलोनी तिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी कमेटी में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं।
इससे पहले भी कर चुके हैं ऐसा
बता दें कि 3 महीने पहले भी ऐसा ही वाक्या सामने आया था। यूएई में फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान अल्बानिया के पीएम ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का ठीक इसी तरह स्वागत किया था। अबू धाबी में समिट में हिस्सा लेने के लिए मेलोनी पहुंची थी, जहां पर अल्बानिया के पीएम ने घुटनों के बल बैठकर उनका स्वागत किया था।
बता दें कि इस दौरान मेलोनी का 48वां जन्मदिन था और अल्बानिया के पीएम ने हैप्पी बर्थडे गाना भी गया था। उसके बाद उन्होंने अपने हाथों से मेलोनी को गिफ्ट किया हुआ स्कार्फ भी पहनाया था। इस दौरान वहां मौजूद नेता तालियां बजाने लगे थे।