Bangladesh News: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा कर सकती हैं। दोनों देश अपने संबंधों को और मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटली के इंटीरियर मिनिस्टर माटेओ पियांटेडोसी ने भी इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश का दौरा किया था और मोहम्मद यूनुस से कहा था कि इटली बांग्लादेश से और ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखने के लिए तैयार है।

माटेओ ने मुख्य सलाहकार को बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के किसी भी समय बांग्लादेश का दौरा करने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा, ‘इटली में बांग्लादेशी समुदाय बहुत अच्छा है। हम बांग्लादेशी समुदाय से वास्तव में खुश हैं, क्योंकि वे युवा हैं, मेहनती हैं और इटली समाज में पूरी तरह घुलमिल गए हैं। हमें इटली में ऐसे और लोगों की जरूरत है।’

इटली के साथ काम करने के इच्छुक – यूनुस

इटली के मंत्री ने कहा, ‘मैं यहां इसलिए आया हूं ताकि आपको बता सकूं कि उनमें से कई लोग इटली पहुंचने के लिए अवैध तरीकों का सहारा लेते हैं, जो खतरनाक है। हम उन लोगों को चाहते हैं जो कानूनी ढांचे का पालन करते हैं।’ मुख्य सलाहकार ने कहा कि बांग्लादेश अवैध प्रवास और मानव तस्करी को रोकने के लिए इटली के साथ काम करने का इच्छुक है।

इस देश के पीएम घुटनों पर बैठे और मेलोनी को….

इटली का यूनुस ने जताया था आभार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कहा कि इटली में रहने वाले बांग्लादेशी अपने मेजबान देश के लिए बहुत आभारी हैं और इटली में उनके साथ किए जाने वाले बर्ताव की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ इंटरनेशनल ग्रुप हैं जो उन्हें अवैध तरीके से इटली में लाने की कोशिश करते हैं। ये वह लोग हैं जो समस्याएं पैदा करते हैं। प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि प्रवासी मानव तस्करी के लाभार्थी नहीं, बल्कि पीड़ित हैं।

बता दें कि पिछले साल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना देश छोड़कर चली गईं थीं। इसके बाद सत्ता की कमान नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने संभाल ली थी। इतना ही नहीं बीएनपी की चीफ खालिदा जिया को भी कोर्ट ने रिहा कर दिया था। अब ऐसी कई अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस साल के आखिर तक बांग्लादेश में चुनाव कराए जा सकते हैं। जॉर्जिया मेलोनी ने किया पीएम नरेंद्र मोदी को फोन