Israel Apologises: आईडीएफ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक मैप पोस्ट किया। इस नक्शे को लेकर जमकर विवाद हुआ। नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया। साथ-साथ उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को नेपाल से जोड़ा गया। इस मैप पर भारतीयों ने नाराजगी जाहिर की तो इजरायली सेना ने माफी मांगी।

IDF ने सोशल मीडिया पर माफीनामे के तौर पर लिखा, ‘यह पोस्ट पूरे रीजन का महज इलस्ट्रेशन है। यह नक्शा सीमाओं को सटीक रूप से दर्शाने में विफल रहा है। हम इस गलती के लिए माफी मांगते हैं।’ हालांकि, भारत सरकार ने इस गलत मैप को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है। गलत नक्शे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी सरकार की आलोचना की। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह उनके लिए कूटनीतिक शर्मिंदगी है। एक्स पर पवन खेड़ा ने लिखा, ‘एक और दिन, विश्वगुरु की उपलब्धि में एक और उपलब्धि। उनके ‘मित्र’ ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पूरे मामले पर गौर करें तो यह मैप आईडीएफ ने शुक्रवार की शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था। इस मैप के जरिये तेल अवीव की ओर से ईरान को ग्लोबल थ्रैट बताया गया। इसी में भारत के मैप को भी गलत तरीके से दिखाया गया था। इजरायली सेना ने पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका, यूरोप और भारत (गलत नक्शे के साथ) सहित एशिया के ज्यादातर हिस्सों के बॉर्डर को दिखाते हुए कहा था कि ईरान एक वैश्विक खतरा है। हमारे पास कार्रवाई करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था। इस पोस्ट को लेकर भारतीयों ने आईडीएफ को जमकर ट्रोल कर दिया। बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत और इजरायल के बीच रिश्ते काफी अच्छे हुए हैं। 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री थे।

ईरान पर हमले के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने PM मोदी को किया फोन

इजरायल ने शुरू किया ऑपरेशन राइजिंग लॉयन

13 जून को इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया। इसमें नातान्ज साइट सहित प्रमुख ईरानी सैन्य और न्यूक्लियर प्रोग्राम को निशाना बनाया गया। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने तेल अवीव और यरुशलम जैसे इजरायली शहरों पर 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग…