सीरिया ने एक बार फिर इजरायल की ओर रॉकेट दागे गए। इजरायली सेना ने रविवार को तीन रॉकेट को इंटरसेप्ट करने का दावा किया है। बीते कुछ दिनों से इजरायल पर लेबनान और गाजा पट्टी की ओर से मिसाइल दागे जा रहे थे। इसी बीच रविवार को सीरिया से गोलान हाइट्स, जिसे गोलान पहाड़ियां भी कहा जाता है की ओर तीन रॉकेट दागे गए। जिसके बाद इजरायल ने जवाब में दक्षिणी सीरिया पर आर्टिलरी अटैक किए।

सीरिया ने इजरायल की ओर 6 रॉकेट दागी

इज़रायल ने पड़ोसी देश की ओर से लॉन्च किए गए 6 रॉकेटों के जवाब में दक्षिणी सीरिया में हमले किए। द टाइम्स ऑफ इजरायल ने इजरायल रक्षा बल का हवाला देते हुए बताया। हालांकि, आईडीएफ ने इन हमलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। सीरिया ने इजरायल (Israel) के गोलान हाइट्स पर शनिवार की रात और रविवार की सुबह कुल मिलाकर छह रॉकेट से हमला किया। इसमें से तीन रॉकेट इजरायली क्षेत्र में जाकर गिरे।

इजरायली क्षेत्र में मिसाइल अलर्ट

इजरायली सेना ने बताया कि सीरिया से गोलान हाइट्स की ओर तीन रॉकेट दागे गए। जिनमें से एक रॉकेट इजरायली क्षेत्र में घुस गया और खुले मैदान में जाकर गिर गया। हालांकि, इजरायली सेना ने विस्तृत जानकारी साझा नहीं की। बता दें कि इलाके में मिसाइल अलर्ट जारी किया है। इजरायली सेना ने कहा, सीरिया से उसके सीमा क्षेत्र की ओर तीन और रॉकेट दागे गए, जिसे सीमा में घुसने से पहले ही इंटरसेप्ट कर मार गिराया गया। इस तरह 24 घंटे के भीतर इजरायल की ओर कुल 6 रॉकेट दागी गईं।

इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि शहर के पास एक खुले क्षेत्र रॉकेट गिरने के कुछ ही समय पहले रॉकेट अलर्ट को एक्टिव कर दिया गया था और उसे हवा में ही इन्टरसेप्ट करके मार गिराया।

इजरायल की सेना ने दिया सीरिया के हमले का जवाब

इजरायल की सेना ने कहा कि उसने सीरिया से किए गए हमले का जवाब दिया है। हालांकि इजरायली सेना ने रॉकट लॉन्च से जुड़ी अन्य जानकारियों को साझा नहीं किया है। इजरायली सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी सीरिया में तोप से और ड्रोन से हमले किए। इजरायली सेना ने सीरिया के रॉकेट दागने के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्चरों को निशाना बनाया। इसके बाद इजरायली और सीरियाई मीडिया ने कहा कि इजरायल ने राजधानी दमिश्क के पास अतिरिक्त हवाई हमले किए। इजरायल ने लेबनान और गाजा पट्टी पर गुरुवार को एयर स्ट्राइक कर हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था। इजरायल ने यह कदम बीते दिनों अपने इलाके में गाजा से 25 और लेबनान से 34 रॉकेट दागे जाने के बाद उठाया है।