ईरान और इजरायल ताजा विवाद के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘यहूदी (इजरायल) ईरान को लेकर गलत अनुमान लगा रहे हैं। वह ईरान के संकल्प को सही से समझ नहीं पाए हैं, उन्हें यह बात समझनी होगी।’ इजरायल ने 26 नवंबर की मध्य रात में ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए थे, जिसमें ईरान के चार सैनिकों की मौत हो गई थी। दुनियाभर के अलग-अलग देशों ने इन हमलों के बाद दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
अयातुल्ला अली खामनेई ने क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक इजरायली हमले के बाद ऐसा पहली बार है जब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई का बयान सामने आया है। अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा कि अब ईरानी अधिकारियों को यह तय करना चाहिए कि ईरान की शक्ति को इजरायल के हमले के बाद कैसे उपयोग में लेना है और किस तरह इसका जवाब देना है।
‘हमें बचाव का अधिकारी है’
इजरायली हमले के बाद अमेरिका ने कहा है कि ईरान अब इस हमले का जवाब ना दे, इससे स्थिति और ज़्यादा बिगड़ सकती है। हालांकि ईरान का कहना है कि वह अपने लोगों और देश का बचाव करेगा और इसका उसे पूरा अधिकार है। फिलहाल ईरान ने जवाबी कार्रवाई को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का एक ज़बरदस्त उल्लंघन मानता है। ईरान की ओर से कहा गया कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और क्षेत्र के सभी देशों से शांति की उम्मीद करते हैं। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात ने ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा की है और आगे तनाव बढ़ने से रोकने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है।
i
इ