Israel Attacks Iran Live Updates: इजरायल और ईरान के बीच जंग में टकराव एक बार फिर बढ़ गया है, क्योंकि ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत इजरायल ने 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों से ईरान की राजधानी तेहरान और उसके आस-पास स्थित कई सैन्य ठिकानों का निशाना बनाया था। इसके बाद ईरान समर्थक देशों यानी पाकिस्तान से लेकर ओमान, मलेशिया, सऊदी अरब जैसे देशों ने निंदा जताई और इस हमले को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है, जबकि अमेरिका समेत इजरायली खेमे के देशों ने इसे इजरायल के आत्मरक्षा का अधिकार बताया था। दूसरी ओर ईरान इस मामले में आक्रामक रूख अपना रहा है, उसका कहना है कि वह आक्रामकता का जवाब देने के लिए बाध्य और हकदार दोनों है।

यहां पढ़िए आज की ताजा खबरें

आज क्या हुआ : ईरान और इजरायल ताजा विवाद के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘यहूदी (इजरायल) ईरान को लेकर गलत अनुमान लगा रहे हैं। वह ईरान के संकल्प को सही से समझ नहीं पाए हैं, उन्हें यह बात समझनी होगी।’ इजरायल ने 26 नवंबर की मध्य रात में ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए थे, जिसमें ईरान के चार सैनिकों की मौत हो गई थी। दुनियाभर के अलग-अलग देशों ने इन हमलों के बाद दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Live Updates
13:07 (IST) 26 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: सऊदी अरब ने की इजरायली हमले की निंदा

इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला बोला है, और इसे 1 अक्टूबर को किए गए हमलों का जवाब बताया है। सऊदी अरब ने इस इजरायली हमले की निंदा की है। ईरान ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। उसने सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से क्षेत्र में तनाव कम करने और संघर्ष समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही है।

12:10 (IST) 26 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायली विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भी एक्स पर बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा कि हमारे विमान सुरक्षित रूप से घर लौट आए हैं। हाल के महीनों में ईरान द्वारा किए किए गए हमलों के जवाबों में यह हमला किया गया था। हमारा मिशन पूरा हो गया है।

11:16 (IST) 26 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: अमेरिका ने दी चेतावनी

अमेरिका ने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमलों के बाद दोनों शत्रु देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद हो जाने चाहिए, उसने तेहरान को चेतावनी दी कि वह इजराइल के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई न करे।

11:15 (IST) 26 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: ईरान ने खोला अपना एयरस्पेस

इजरायली हमलों के बाद कुछ समय के लिए ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था लेकिन अब वह फिर शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा इजरायल और इराक ने भी अपने एयरस्पेस को काफी देर के लिए बंद किया था, लेकिन अब वह सामान्य कर दिया गया है।

10:28 (IST) 26 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: USA ने दी चेतावनी

ईरान पर इजरायली हमले के बाद USA ने कहा कि अब ईरान को इजरायल पर हमले करना बंद करना होंगे लेकिन अगर इसके बाद भी उन्होंने ऐसा किया तो इसके उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

09:34 (IST) 26 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायल बोला – हमारी मिशन पूरा हो गया है

इजरायल ने पर किए गए हमलों को लेकर बयान जारी किया और कहा कि उसका मिशन फिलहाल पूरा हो गया है। इतना ही नहीं, आईडीएफ के प्रवक्ता, डैनियल हगारी ने ये भी कहा कि इजरायल ने हमलों के बाद अपना मिशन पूरा कर लिया है और चेतावनी दी कि अगर और अधिक हमले नहीं किए गए तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

08:59 (IST) 26 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायल, ईरान और इराक ने बंद किया एयर स्पेस

इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों के बाद अब मिडिल ईस्ट में तनाव के हालात बन गए हैं। ईरान, इराक और इजरायल तीनों ने ही अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। अगले आदेश तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।

08:48 (IST) 26 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: सीरिया पर भी इजरायल ने गिराए बम

इजराइल ने ईरान ही नहीं बल्कि उसके पड़ोस में सीरिया पर भी बम बरसाए हैं। जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना ने सीरिया के दक्षिण और मध्य में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। ये हमले ऐसे समय में हुए जब इजराइल ने ईरान पर हमले शुरू किए हैं।

08:43 (IST) 26 Oct 2024
Israel Attacks Iran LIVE: जवाबी हमले की तैयारी कर रहा ईरान

ईरानी न्यूज एजेंसियों के मुताबिक इजरायल के हमलों के बाद ईरानी सेना एक्टिव हो गई है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि ईरान, इजरायल पर जवाबी हमले भी कर सकता है।

08:42 (IST) 26 Oct 2024
Israel Attacks Iran LIVE: ईरान ने एक्टिव किया एयर डिफेंस सिस्टम

इजरायली हमलों के बाद ईरान ने राजधानी में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है, जिससे इजरायली हमलों को काउंटर किया जा सके है। ईरान का कहना है कि अभी तक उनके पास छति की कोई खबर नहीं है।

08:40 (IST) 26 Oct 2024
Israel Attacks Iran LIVE: इजरायली हमलों की ईरान में सुनाई दी आवाजें

इजरायली हमलों के बाद ईरान की राजधानी तेहरान के पूर्वी इलाके में शनिवार को चार और विस्फोट हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने कहा है कि फिलहाल किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है।