Israel-Iran War: इजरायल ने 1 अक्टूबर का बदला लेने के लिए ईरान पर शनिवार को ताबड़तोड़ बम बरसाए थे। इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद से पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव है। वहीं अब सैटेलाइट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जो बताती है कि इजरायल ने ईरान के चुनिंदा ठिकानों पर एक रणनीति के तहत हमला बोला था, जिसमें ईरान को बड़ नुकसान पहुंचा है।

दरअसल, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक कॉमर्शियल सैटेलाइट इमेजरी प्लैनेट लैब्स के अनुसार इजरायल ने ईरान के बलिस्टिक फ्यूल मिक्सिंग सेंटर को भी तबाह कर दिया है। यह वही जगह है जहां से बलिस्टिक मिसाइल के लिए ठोस ईंधन को मिक्स किया जाता था।

यहां पढ़िए आज की ताजा खबरें

मिसाइल फैक्ट्रियों तक को कर दिया तबाह

इतना ही नहीं, रॉयटर्स ने यह भी बताया है कि मिसाइलों के गोदाम और फैक्ट्रियों में भी इजरायल ने सटीक हमले किए हैं, जिसके चलते ईरान को बड़ा नुकसान हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व हथियार निरीक्षक डेविड आलब्राइट और वॉशिंगटन थिंकटैंक के सीएनए के एनालिस्ट डेकर एवेलेथ ने बताया है कि तेहरान के पास सैन्य ठिकानों को इजरायल ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

सैटेलाइट तस्वीरों में यह भी सामने आया है कि इजरायल ने ईरान की मिसाइल प्रोडक्शन साइट को भी निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि इजरायल के इस हमले के बाद ईरान के मिसाइल निर्माण मिशन को भी गहरा झटका लगा है।

Iran vs Israel War: ‘इजरायल पर हमला करने की गलती ना करे…’, ईरान को अमेरिका ने दी चेतावनी

मिसाइल की फैक्ट्रियों का भी बनाया है निशाना

इजरायल ने ईरान की मिसाइल प्रोडक्शन साइट को भी निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि इजरायल के इस हमले के बाद ईरान के मिसाइल निर्माण मिशन को भी गहरा झटका लगा है। माना जा रहा है कि इजरायल ने इसे निशाना इसलिए बनाया है, जिससे ईरानी सैन्य ताकत को बड़ा झटका लग सकता।

रॉयटर्स में द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया कि कैसे हमले वाली जगहें पूरी तरह खंडहर हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने तीन बलिस्टिक मिसाइलों के फ्यूल मिक्सिंग सेंटर्स को बर्बाद किया है।