इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच में भयंकर जंग देखने को मिल रही है। युद्ध की शुरुआत लेबनान में कुछ पेजर्स के फटने से हुई थी, लेकिन अब मिसाइलें और रॉकेट दागे जा रहे हैं। हिजबुल्लाह के तो कई कमांडर भी ढेर हो चुके हैं। इस बीच दावा हुआ है कि हिजबुल्लाह के ही चीफ रहे नसरुल्लाह को भी मौत के घाट उतार दिया गया। अब खबर यह है कि उस जंग का असर भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है। वहां पर नसरुल्लाह की मौत पर मातम पसर चुका है।

3000 पाकिस्तानियों ने काटा बवाल

असल में रविवार को कराची में 3000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे थे, उनकी तरफ से इजरायल और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके ऊपर पथराव भी देखने को मिला, उस हिंसा में 7 पुलिस वाले घायल बताए गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। अब क्योंकि विरोध प्रदर्शन हिंसक हो पड़ा था, पुलिस को भी आंसू गैस के गोले दागने पड़े, लाठीचार्ज तक किया गया। अभी के लिए हिंसा करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात हो रही है, अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

हिजबुल्लाह का अस्तित्व मिटाने पर तुला इजरायल

बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग कराची में स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास जाना चाहते थे। उनकी तरफ से अमेरिका के खिलाफ ही नारेबाजी की जा रही थी। लेकिन पाकिस्तान के प्रशासन का साफ कहना था कि वहां जाने की किसी को इजाजत नहीं, इसी वजह से क्लैश की स्थिति बनी और सड़क पर यह संघर्ष देखने को मिला।

किसके कहने पर पाकिस्तान में हुआ विरोध?

जानकारी मिली है कि इस समय पाकिस्तान में Majlis Wahadatul Muslimeen नाम का कोई संगठन सक्रिय चल रहा है, उसी के कहने पर इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पहले भी पाकिस्तान में ऐसे ही विरोध प्रदर्शन देखने को मिल चुके हैं, कई कट्टरपंथी संगठन इस प्रकार की हिंसा में भी शामिल दिख जाते हैं।