इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई से पूरी दुनिया की बेचैनी बढ़ती जा रही है। दोनों तरफ से हमले की वजह से गाजा में आम लोगों के सामने हालात बहुत खराब हो गये हैं। इजरायल की घेराबंदी की वजह से गाजा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। खाना, पेयजल और अस्पतालों में इस्तेमाल किए जाने वाले जेनरेटर के ईंधन की कमी होती जा रही है। इसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने तत्काल संघर्ष विराम करने और राहत पहुंचाने की अपील की है। शनिवार देर रात मध्य गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए। अरब राष्ट्रों और अमेरिका के बीच भी मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। ताजा हमले ने स्थिति और खराब कर दी है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, गाजा की 70 प्रतिशत आबादी यानी 15 लाख लोगों को इस युद्ध के कारण अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। बीस पॉइंट्स में इसको समझें।
- इजरायली सेना ने शनिवार को गाजा पट्टी के मुख्य युद्ध क्षेत्र स्थित संयुक्त राष्ट्र के आश्रय गृह और अस्पताल पर हवाई हमला किया जिसमें कई आम लोगों की मौत हो गई। हमास शासित गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा हमले और आम नागरिकों की मौतों की बढ़ती संख्या से अंतरराष्ट्रीय नाराजगी बढ़ती जा रही है।
- इजरायल की सेना ने बताया कि उसने हमास को खत्म करने के लिए गाजा शहर को घेर रखा है लेकिन शनिवार को युद्ध क्षेत्र में फंसे नागरिकों के सुरक्षित दक्षिणी इलाके में जाने के लिए तीन घंटे सुरक्षित रास्ता देने की पेशकश की। इजरायल द्वारा नए सिरे से हमले ऐसे समय किए गए हैं जब अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन क्षेत्र में हैं और लड़ाई में फंसे आम लोगों की मुश्किल को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
- एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत के अगले दिन शनिवार को जॉर्डन में अरब देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। वहीं, नेतन्याहू ने जोर देकर कहा है कि जब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक कोई अस्थायी संघर्ष विराम नहीं हो सकता। मिस्र के अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि उनके देश और कतर ने रोजाना छह से 12 घंटे तक मानवीय आधार पर युद्ध रोकने का प्रस्ताव किया ताकि राहत पहुंचाई जा सके एवं घायलों को निकाला जा सके।
- वे इजरायल से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने के एवज में महिलाओं और बुजुर्ग कैदियों को रिहा करने को कह रहे हैं लेकिन तेल अवीव इससे सहमत होता नहीं दिख रहा। इजरायली सेना ने उत्तर गाजा के 11 लाख लोगों से बार-बार दक्षिण जाने को कह रही है क्योंकि उसने उत्तरी इलाके में बमबारी तेज कर दी है और शहर की घेराबंदी सख्त कर दी है।
- हालिया दिनों में दक्षिण की ओर जा रहे कई लोग मारे गए हैं और इजरायल दक्षिण में भी बमबारी जारी रखे हुए है। फलस्तीनी शणर्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुताबिक शनिवार को उत्तरी गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल सह आश्रय गृह पर दो गोले गिरे जिसमें कई लोग मारे गए। हमले के दौरान लोग तंबुओं में मौजूद थे और महिलाएं खाना बना रही थीं।
- एजेंसी की प्रवक्ता जुलियट तौमा ने बताया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक 20 लोग मारे गए हैं लेकिन एजेंसी ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है। गाजा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्कूल में 15 लोग मारे गए हैं और 70 अन्य घायल हुए है। इस स्कूल में हजारों ने शरण ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मेधात अब्बास के मुताबिक गाजा शहर के नसर अस्पताल के गेट पर शनिवार को हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी।
- इजरायल-हमास युद्ध में हजारों फलस्तीनी नागरिकों की मौत की निंदा कर रहे अरब नेताओं ने शनिवार को तत्काल संघर्षविराम पर जोर दिया जबकि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आगाह किया कि ऐसा कदम प्रतिकूल होगा तथा इससे आतंकवादी समूह को और हिंसा करने का बढ़ावा मिलेगा।
- मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, कतर और अमीरात के राजनयिकों के साथ दोपहर की वार्ता के बाद ब्लिंकन ने चर्चा को गाजा में नागरिकों की रक्षा करने तथा उन तक सहायता पहुंचाने की साझा इच्छा बताया। अरब देशों और ब्लिंकन के संदेशों में विसंगति स्पष्ट है। ब्लिंकन ने इस बैठक से एक दिन पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बंद कमरे में बातचीत की थी।
- अरब मंत्री युद्ध को रोकने और इजरायल के युद्ध हथकंड़ों की निंदा करने का बार-बार आह्वान कर रहे हैं। मिस्र के राजनयिक सामेह शौकरी ने कहा, ‘‘हम गाजा में फलस्तीनियों की ‘सामूहिक सजा’ को आत्म-रक्षा के अधिकार के रूप में माने जाने वाले औचित्य को स्वीकार नहीं कर सकते। यह बिल्कुल भी वैध आत्मरक्षा नहीं हो सकती।’’
- ब्लिंकन अमेरिका के इस रुख पर अड़े रहे कि संघर्ष विराम से इजरायल के सात अक्टूबर को हमास के अचानक किए हमले के बाद अपने नागरिकों की रक्षा करने के अधिकार और दायित्व को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन की इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करने की प्रतिबद्धता अटूट है।
- ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि संघर्ष विराम से हमास फिर से खड़ा होगा और जो उसने किया उसे दोहराने में समर्थ हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा निवासियों तक सहायता पहुंचाने के लिए इजरायल के अभियान में ‘‘मानवीय अल्प विराम’’ का समर्थन करता है।
- ब्लिंकन की अपील को एक दिन पहले नेतन्याहू ने ठुकरा दिया था। अरब अधिकारियों ने यह भी कहा कि ब्लिंकन के मुख्य एजेंडे में से एक गाजा के युद्ध के बाद के भविष्य पर चर्चा करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि हत्याओं को रोकने और मानवीय सहायता बहाल करना तत्काल कदम हैं जिन्हें सबसे पहले उठाए जाने की जरूरत है।
- बेरूत से हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने पत्रकारों को बताया कि ब्लिकंन को ‘‘आक्रामकता रोकनी चाहिए और ऐसे विचार नहीं रखने चाहिए जिन्हें लागू नहीं किया जा सकता।’’ हमदान ने कहा कि गाजा का भविष्य फलस्तीनी तय करेंगे और अरब के विदेश मंत्रियों को अमेरिकी राजनयिक को बताना चाहिए कि ‘‘वह ऐसा अरब गठबंधन नहीं बना सकते जो फलस्तीनी लोगों के खिलाफ हो।’’
- ब्लिंकन ने जॉर्डन में सबसे पहले लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से मुलाकात की। आतंकवादी समूह हिजबुल्ला लेबनान में ही स्थित है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि ब्लिंकन ने ‘‘लेबनान को युद्ध में घसीटे जाने से रोकने में’’ मिकाती के नेतृत्व के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
- अमेरिकी विदेश मंत्री ने कतर के विदेश मंत्री से मुलाकात की। कतर हमास के साथ सबसे प्रभावशाली वार्ताकार के रूप में उभरा है। ब्लिकंन ने फलस्तीनी शरणार्थियों की मदद कर रहे संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख फिलिप लजारनी से भी बातचीत की।
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यह भी कहा कि आम नागरिकों का इस्तेमाल मानव ढाल के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बंधक बनाए गए करीब 240 लोगों को रिहा करने की हमास से मांग की।
- गाजा में हमास संचालित मीडिया कार्यालय ने बताया कि गाजा शहर के उत्तर में शाती शरणार्थी शिविर स्थित संगठन के निर्वासित नेता इस्माइल हनियेह के घर को शनिवार को हवाई हमले में नष्ट कर दिया गया है। हालांकि, इसमें किसी तरह की क्षति होने या किसी के हताहत होने की तत्काल जानकारी नहीं दी गयी है।
- वरिष्ठ हमास अधिकारी गाजी हमाद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि उस मकान का इस्तेमाल हनियेह के दो बेटे करते थे। इजरायल द्वारा गत रात किए गए हवाई हमले के दौरान शहर के पश्चिमी हिस्से और अल-कुद्स अस्पताल के नजदीकी इलाके को निशाना बनाया गया। फलस्तीनियन रेड क्रिसेंट के मुताबिक शनिवार दोपहर एक गोला अस्पताल के आपात चिकित्सा वार्ड के द्वार पर गिरने से कम से कम 21 लोग घायल हो गए।
- खान यूनिस के मध्य भाग में इजरायल ने शनिवार को एक मकान पर बमबारी की और बाद में राहतकर्मियों ने मलबे से तीन लोगों की लाश निकाली, जबकि छह अन्य को घायल अवस्था में निकाला गया। मौके पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के कैमरामैन के मुताबिक मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।
- इजरायली सेना ने बताया कि अब थलसेना भी दक्षिणी गाजा में बख्तरबंद वाहनों के साथ कार्रवाई कर रही है और इंजीनियरिंग कोर इमारतों में लगाए गए अवरोधकों को हटाने का काम कर रहा है। सेना ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लड़ाकों को सुरंग से निकलते देखा गया, जिन्हें इजरायली सैनिकों ने ढेर कर दिया।