Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 20वां दिन है। इजरायल लगातार हमास के कब्जे वाले गाजा इलाके पर हमला कर रहा है। इजरायल ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रातभर उनके कुछ टैंक और पैदल सेना की टुकड़ी ने हमास के कब्जे वाले गाजा क्षेत्र में हमले किए और कई ठिकानों को निशाना बनाया। उसके बाद अपनी धरती पर लौट आए।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा जमीनी जंग की तैयारियों के ऐलान के कुछ ही घंटे बाद इजरायली फौज ने फिलिस्तीनी इलाके के उत्तरी क्षेत्र में घुसकर हमला करने की घोषणा कर दी थी। इजराइली रक्षा सेना (IDF) ने इस ऑपरेशन को ‘टारगेटेड हमला’ करार दिया, जिसके तहत ‘कई टेरर सेल, उनके ढांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों’ को निशाना बनाया गया।

इजरायली रक्षा सेना के मुताबिक, यह ऑपरेशन ‘जंग के अगले चरणों की तैयारी’ था, और हमारे ‘फौजी (ग़ाज़ा) इलाके से बाहर निकलकर इजरायली धरती पर लौट आए हैं…’

इजरायली फौज द्वारा पोस्ट किए गए ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में हथियारबंद गाड़ियों और बुलडोजरों के दस्ते को सरहद पर लगी बाड़ की तरफ बढ़ते और उसे तोड़कर भीतर घुसते हुए देखा जा सकता है।

न्यूज एजेंसी AFP ने इस वीडियो की लोकेशन की इजरायली शहर एस्केलॉन का दक्षिणी हिस्सा होने की पुष्टि की है, लेकिन वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी कि वीडियो फुटेज किस वक्त रिकॉर्ड किया गया था। एक अन्य वीडियो में हवाई हमला और उसके बाद कुछ इमारतों पर होता हमला देखा जा सकता है, जिसके चलते धुएं के गुबार के साथ-साथ मलबा भी हवा में ऊंचाई पर उड़ता नजर आ रहा है।

G20 समिट में हुई घोषणा से तिलमिलाकर हमास ने किया इजरायल पर हमला: बाइडेन

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास और इजरायल के बीच जंग की शुरुआत का एक कारण जी20 समिट में हुई एक बड़ी घोषणा को बताया है। बाइडेन ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि हमास द्वारा इजरायल पर आतंकवादी हमला करने का एक कारण हाल ही में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की गई घोषणा थी। यह गलियारा पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ने का काम करने वाला है।