Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतारने के बाद अब इजरायल ने उसके कथित उत्तराधिकारी और हिजबुल्लाह के कमांडर नबील कौक को निशाने पर लेकर मार गिराया है। इजरायल ने उसे मारने के लिए सटीक हवाई हमला किया और एक झटके में नबील कौक के साथ कई अन्य हिजबुल्लाह के आतंकियों को मार गिराया।

इजरायली हमले में मारे गए नबील कौक की बात करें तो वह नसरल्लाह का कथित उत्तराधिकारी के साथ ही सिक्योरिटी यूनिट का कमांडर भी था। वह हिजबुल्लाह के कार्यकारी परिषद का अहम सदस्य था, जिसके चलते उसका मारा जाना इजरायल के लिए एक और सफलता माना जा रहा है।

IDF ने दी हिजबुल्लाह पर नए हमले की जानकारी

इस हमले को लेकर इजरायली डिफेंस फोर्स ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा है कि हिजबुल्लाह की निवारक सुरक्षा यूनिट का कमांडर और कार्यकारी परिषद का सदस्य नबील कौक एक सटीक हवाई हमलें में मारा गया है।

हसन नसरल्लाह के बाद कौन बनेगा हिजबुल्लाह चीफ? इस शख्स का नाम आ रहा सामने

इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि कौक हिजबुल्लाह के टॉप कमांडरों में शामलि था और सीधे तौर परक इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकी हमलों में शामिल था। उसने हिजबुल्लाह ग्रुप में ऑपरेशनल काउंसिल में साउथ क्षेत्र के डिप्टी कमांडर, दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर और डिप्टी कमांडर के तौर पर काम किया था।

इजरायल ने हिजबुल्लाह को खत्म करने का किया है ऐलान

इजरायली सेना ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया और कहा कि वह हिजबुल्लाह जैसे आतंकवादी संगठन के कमांडरों और हुक्मरानों पर हमलें करना जारी रखेगा, जब तक कि वे पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता। इजरायली सेना ने कहा कि हर उस आतंकी को मारा जाएगा जो कि इजरायल या उसके नागरिकों को धमकी देता पाया जाएगा।

बता दें कि हिजबुल्लाह भी यह स्वीकार कर चुका है कि बेरूत में इजरायली हमले के चलते हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। दिलचस्प बात यह है कि जिस वक्त यूएनजीए के मंच पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सारे आतंक की जड़ ईरान को बताते हुए उस पर हमलावर थे, उस दौरान ही इजरायली डिफेंस फोर्सेज हसन नसरल्लाह पर हमले की प्लानिंग के अंतिम चरण में था, जिसके कुछ घंटों बाद ही इजरायल ने उसकी मौत का ऐलान कर दिया था।