Israel Air Strike ON Gaza News: इजरायल-हमास युद्ध रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खूब मशक्कत की। उन्होंने 20 सूत्री गाजा शांति प्रस्ताव पेश किया था। इसे हमास ने मंजूरी दी थी लेकिन इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर बमबाजी कर दी है। गाजा पर इस इजरायली एयरस्ट्राइक ने भयंकर तबाही मचाई है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए।

गाजा नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बस्सल ने एएफपी को बताया कि यह एक बेहद हिंसक रात थी जिस दौरान इजराइली सेना ने राष्ट्रपति ट्रंप के बमबारी रोकने के आह्वान के बावजूद गाजा शहर और पट्टी के अन्य इलाकों पर दर्जनों हवाई हमले और तोपखाने से गोलाबारी की।

आज की बड़ी खबरें

घायलों में बच्चे भी शामिल

उन्होंने आगे बताया कि 20 घर तबाह हो गए। गाजा शहर के बैपटिस्ट अस्पताल ने तुफ्फाह इलाके में एक घर पर हुए हमले में हताहतों की सूचना दी है, जिसमें चार लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं जबकि खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल ने बताया कि विस्थापित गाजावासियों के एक शिविर पर ड्रोन हमले में दो बच्चे मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए।

POK में लगातार चौथे दिन जनजीवन ठप, पाकिस्तान सरकार की कमेटी ने की हड़तालियों से बातचीत

हमास ने स्वीकारा था ट्रंप का प्रस्ताव

हैरानी की बात यह है कि दो साल से चले आ रहे इजरायल हमास युद्ध को खत्म करने के ट्रंप के प्रस्ताव को हमास की तरफ से स्वीकार कर लिया गया था। इस उग्रवादी समूह ने कहा कि वह ट्रंप की योजना के अनुरूप इज़राइली जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी कैदियों के बदले सभी बंधकों को रिहा करेगा और गाजा पट्टी में शासन का अधिकार भी सौंप देगा। हालाकि उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह हथियार डालेगा या नहीं, जो सोमवार को पेश किए गए प्रस्ताव की एक प्रमुख मांग थी।

इंग्लैंड में आंतकी हमला करने वाला कौन है ‘जिहाद अल-शामी’?

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

इसके बाद ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमास द्वारा हाल ही में जारी किए गए बयान के आधार पर मेरा मानना ​​है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं। इज़राइल को गाज़ा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी से बाहर निकाल सकें! अभी ऐसा करना बहुत खतरनाक है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम पहले से ही उन बारीकियों पर चर्चा कर रहे हैं जिन पर काम किया जाना है। यह सिर्फ़ गाज़ा की बात नहीं है, यह मध्य पूर्व में लंबे समय से चाही जा रही शांति की बात है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत अपना अपमान नहीं सहेगा’, तेल खरीद को लेकर दबाव बनाने के बीच पुतिन की अमेरिका को चेतावनी