इस्लामिक स्टेट ने बच्चों के लिए एक मोबाइल एप्प की शुरूआत की है। इसके माध्यम से वह अरबी भाषा के शब्दावली सिखाएगा, जिनमें ‘टैंक’, ‘बंदूक’ और ‘रॉकेट’ सहित जिहादी विषय शामिल हैं। ‘लांग वार जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक आईएस की ‘लाइब्रेरी ऑफ जील’ ने एंड्रायड एप्लीकेशन की शुरूआत की है, जिसे बच्चे डाउनलोड करके अरबी भाषा के अक्षर और शब्द सीख सकते हैं।
Read Also: किशोरी ने बयां की दर्द भरी दास्तां, कहा- भारतीय मूल के ISIS आतंकी ने बना रखा था Sex Slave
इस ऐप में जिन शब्दावलियों को शामिल किया गया है, उनमें जिहादी विषय से संबंधित शब्द भी शामिल हैं। ऐप को इस्लामिक स्टेट टेलीग्राम चैनल और दूसरी फाइल शेयरिंग वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है। ऐप ऐसे कई गेम दिए गए हैं, जिनके जरिए बच्चे अरबी भाषा के अक्षर सीख सकेंगे। इसमें इस्लामी गीत ‘नशीद’ भी हैं जो बच्चों को अक्षर सीखने में मदद करेगा।
Read Also: बैंकों से लूटी रकम स्टॉक मार्केट में लगा हर महीने 2 करोड़ डॉलर कमा रहा ISIS
‘लांग वार जर्नल’ ने अपनी वेबसाइट पर इस ऐप की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। ऐप को देखकर इसमें वह सभी खूबियां नजर आती हैं, जो बच्चों के किसी ऐप में होनी चाहिएं।
Read Also: ISIS को तेल के कारोबार में नुकसान, मछली और कारें बेचकर आतंकियों को दे रहा है सैलरी