इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के हवाई हमलों में घायल होने की खबर है। शुक्रवार को आर्इ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गठबंधन सेनाओं के हमले में बगदादी घायल हो गया। इनके अनुसार बगदादी अपने दस्ते के साथ जा रहा था, इसी दौरान हवाई हमले का शिकार हो गया। ब्रिटिश वेबसाइट के अनुसार इस दौरान उसके साथ इस्लामिक स्टेट के कई और सीनियर आर्इएस सदस्य मौजूद थे।
इराकी न्यूज चैनल अल सुमारिया ने इराक के निनेवेह प्रॉविंस में अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि बगदादी और उसके साथी गुरुवार को हवाई हमलों में घायल हुए। इस रिपोर्ट में कहा गया, ”अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के विमानों ने गुरुवार को इराक और सीरिया के पास आईएसआईएस आतंकियों के ठिकाने के पास बमबारी की। यह ठिकाना निनेवेह के पश्चिम में था।”