काहिरा। एक नए इंटरनेट वीडियो में इस्लामिक स्टेट के एक कट्टरपंथी को ब्रिटिश बंधक ऐलन हेनिंग का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। इस चरमपंथी संगठन के हाथों यह इस तरह की चौथी हत्या है।

यह वीडियो उन अन्य वीडियो जैसा ही है जिन्हें इस्लामिक स्टेट समूह ने बंधकों का सिर कलम करते हुए शूट किया था। वीडियो का समापन एक आतंकवादी द्वारा एक व्यक्ति को धमकी देने के साथ हो रहा हैं, जिसकी पहचान वह अमेरिकी पीटर कस्सिग के नाम से कर रहे हैं।

नकाबपोश आतंकवादी ने वीडियो में कहा, ‘‘ओबामा, तुमने शाम :सीरिया: पर विमान से गोलाबारी शुरू की है, जो हमारे लोगों को निशाना बना रही है, लिहाजा, यही एक सही तरीका है हम तुम्हारे लोगों की गर्दन पर वार जारी रखें। ’’
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता कैटलिन हैडेन ने इसकी पुष्टि की कि कस्सिग इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के कब्जे में है।


हैडन ने कल रात एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे समय में हमारे पास आज जारी वीडियो की प्रामाणिकता पर शक करने का कोई कारण नहीं है। हम पीटर को उसके घर उसके परिवार के पास वापस लाने के लिए हर औजार – सेना, कूटनीति, कानून प्रवर्तन और खुफिया का इस्तेमाल जारी रखेंगे।’’
उधर ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह वीडियो के सत्यापन में जुटा है।