अमेरिकन पासपोर्ट पर भारत आ रहे एक आईएसआईएस के कथित आतंकवादी को नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। आतंकी के पास से भारत के कुछ कॉन्टेक्ट नंबर और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पकड़े गए आतंकी से अमेरिकन एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि भारत आने के पीछे का उसका मकसद अभी तक पता नहीं लग पाया है।
गौरतलब है कि सोमवार को ही इराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रभाव वाले इलाके में फंसे 33 भारतीय वतन लौटे हैं। बचाए गए 33 लोगों में से 32 तेलंगाना के थे और 1 आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। ये भारतीय इराक के एरबिल में फंसे थे, जिन्हें भारतीय सरकार की मदद से निकाला गया। इन लोगों ने बताया कि उन्हें एजेंट काम दिलाने का वादा करके इराक ले गया था। वहां जाकर पता लगा कि ऐसे कई भारतीय यहां फंसे हुए हैं।
बता दें कि एक अमेरिकी अखबार में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएस भारत में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं। इससे पहले भोपाल में हुए एक ट्रेन हादसे में आईएस के तार जुड़े होने के संकेत मिले थे। इसके अलावा आतंकी संगठन ने अपनी वेबसाइट पर ताजमहल की तस्वीरें जारी की थी, जिससे संकेत मिले थे कि आईएसआईएस ताजमहल पर आतंकी हमला कर सकता है
Delhi: 33 Indians( 32 from Telangana and 1 from AP) who were stuck in Iraq's Erbil arrive in India after being rescued pic.twitter.com/aGd2ijDhx8
— ANI (@ANI) April 3, 2017