वाशिंगटन। लुइसियाना के भारतीय मूल के अमेरिकी गर्वनर बॉबी जिंदल ने कहा कि आतंकवादी समूह आईएसआईएस ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध छेड़ा है और इसे केवल नियंत्रित करना ही पर्याप्त नहीं होगा बल्कि इसे पूरी तरह ध्वस्त करना होगा।

जिंदल ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस तरह के संदर्भों का प्रयोग पसंद नहीं है। आईएसआईएस के साथ हमारा युद्ध जारी है। उन्होंने हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ा है और हमें इसे जीतना है। हमें आईएसआईएस को ध्वस्त करने की जरूरत है।’’

वाशिंगटन के शीर्ष विचार समूह ‘‘अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट’’ (एईआई) में अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘यह उन पर नियंत्रण करने के बारे में नहीं है और न ही यह उन्हें खदेड़ने के बारे में है। यह उनका पता लगाने और उन्हें खत्म करने के बारे में है। जाहिर तौर पर हमें इस प्रयास को अंजाम देना होगा। अमेरिका न केवल युद्ध में जीत के लिए बल्कि निर्णायक तौर पर जीत हासिल करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों को तैयार रखेगा ताकि भविष्य में होने वाले संघर्षों के लिए यह एक प्रतिरोध की तरह हो।’’
जिंदल ने साफ तौर पर कहा कि दुनिया परमाणु संपन्न ईरान को स्वीकार नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि इससे न केवल इस्राइल को और क्षेत्र में अन्य अमेरिकी सहयोगियों के अस्तित्व को खतरा होगा बल्कि खुद अमेरिका के लिए भी खतरा होगा।