आईएसआईएस ने शनिवार (21 मई) को पश्चिम बांग्लादेश में एक होम्योपैथिक डॉक्टर की हत्या की जिम्मेदारी का दावा किया। मुसलमानों की बहुलता वाले इस देश में कई धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यकों की नृशंस हत्या के मामले सामने आए हैं। एसआईटीई खुफिया समूह के अनुसार आईएसआईएस से सबंद्ध अमाक समाचार एजेंसी ने अरबी में एक संक्षिप्त संदेश में कहा, ‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने एक डॉक्टर की हत्या कर दी जिसने पश्चिमी बांग्लादेश के कुश्तिया में ईसाइयत का आह्वाहन किया था।’

58 वर्षीय सनाउर रहमान अपनी बाइक पर सवार होकर इस्लामी विश्वविद्यालय में बांग्ला साहित्य के सहायक प्रोफेसर सैफुज्जमां के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान कुश्तिया शहर में शुक्रवार (20 मई) को उन पर हमला कर दिया था। रहमान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जम्मां को गंभीर हालत में उपचार के लिए ढाका ले जाया गया।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएसआईएस के नाम पर किए गए दावे का यह कहते हुए खारिज कर दिया कि देश में पैदा हुए आतंकवादी स्पष्ट रूप से बार-बार आईएस और अलकायदा जैसे संगठनों के साथ संबंध साबित करने में लगे हुए हैं। अतिरिक्त गृह सचिव रहमतुल मुनीम ने कहा, ‘हमारी जांच में बांग्लादेश में हुई हालिया घटनाओं में किसी अंतरराष्ट्रीय समूह का कोई संबंध नहीं दिखता है।’