अमेरिका में इन चर्चाओं को काफी तूल दिया गया कि अरबपति एलन मस्क राष्ट्रपति पद संभालने जा रहे हैं। जिसके बाद खुद डोनाल्ड ट्रम्प ने इसका खंडन किया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “नहीं, वह राष्ट्रपति पद नहीं ले रहे हैं। नई चर्चा यह है कि कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने एलन मस्क को राष्ट्रपति पद सौंप दिया है। नहीं, नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है।” 

क्या चर्चा चल रही है? 

डोनाल्ड ट्रम्प का यह बयान अमेरिका में ऐसी चर्चाओं  के बीच आया है कि मस्क का देश की राजनीति में प्रभाव बढ़ गया है। कुछ समूहों का कहना है कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के व्हाइट हाउस में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद से ही ऐसा हो रहा है।

हालांकि, डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति अभियान के दौरान भी और अब भी एलन मस्क की काफी तारीफ़ें की हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “क्या यह अच्छा नहीं है कि हमारे पास ऐसे स्मार्ट लोग हों जिन पर हम भरोसा कर सकें? क्या हम ऐसा नहीं चाहते? लेकिन नहीं, वह राष्ट्रपति नहीं बनने जा रहे हैं, यह मैं आपको बता सकता हूं।”

‘हम दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की इजाजत नहीं दे सकते’, जयशंकर ने दुनिया को दिया बड़ा संदेश

अमेरिकी चुनाव के दौरान दिखाई दी थी दोनों की ट्यूनिंग 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग दिखाई दी थी। एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प के लिए जमकर प्रचार किया था। मस्क ने कई अहम मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन किया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से काफी पीछे रह गयी हैं। AFP के मुताबिक, जीत के बाद अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ ‘इतिहास रचा’ गया। एलन मस्क ने भी उनकी जीत पर काफी खुशी जताई थी।