Bangladesh News in Hindi: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन करवाने में क्या सच में अमेरिका का हाथ है? यह पूरी दुनिया जानना चाहती है। अब अमेरिका की तरफ से भी इसपर अपना रुख स्पष्ट किया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी करिन जीन-पियरे ने कहा है कि शेख हसीना को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से हटाने में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम में अमेरिकन सरकार का हाथ होने से जुड़ी रिपोर्ट या अफवाहें सही नहीं हैं। ये पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह बांग्लादेश के लोगों द्वारा बांग्लादेश के लोगों के लिए चॉइस है। हमारा मानना है कि बांग्लादेश के लोग बांग्लादेश सरकार का भविष्य तय किया जाना चाहिए और यही हमारा स्टैंड है। इस बारे में किसी भी आरोप पर हम कहेंगे कि यह सही नहीं है।

एक अन्य सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने कहा कि वो बांग्लादेश के हालातों को मॉनिटर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी किसी तरह के मानवाधिकार की बात आती है तो राष्ट्रपति प्रमुखता से पब्लिक और प्राइवेट में अपनी बात रखते हैं।

क्या हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में थमेगी हिंसा? मोहम्मद यूनुस करने जा रहे ये बड़ा काम

शेख हसीना ने क्या कहा था?

शेख हसीना के पांच अगस्त को बांग्लादेश छोड़ने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके हवाले से दावा किया गया था कि बांग्लादेश में हुए बवाल के पीछे अमेरिका का हाथ है। उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप पर मिलिट्री बेस बनाना चाहता था लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी गई। इसी वजह से अमेरिका ने बवाल कर दिया। हालांकि शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने ऐसी रिपोर्ट्स को रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री की तरफ से देश छोड़ने के बाद कोई बयान नहीं दिया गया है।

शेख हसीना के खिलाफ दर्ज किया गया मर्डर का केस

ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, शेख हसीना और छह लोगों के खिलाफ एक दुकानदार अबू सैय्यद की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।  अबू सैय्यद ढाका के मोहम्मदपुर एरिया में पुलिस फायरिंग में मारे 19 जुलाई को मारे गए थे। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें अवामी लीग के जनरल सेक्रेटरी ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल, पूर्व IGP चौधरी अब्दुल्ला अल मामून, पूर्व DB चीफ हारुनोर रशीद, पूर्व DMP कमिश्नर हबीबुर रहमान और पूर्व DMP ज्वॉइंट कमिश्नर संयुक्त आयुक्त बिप्लब कुमार सरकार शामिल हैं।