World News: आयरलैंड के वॉटरफोर्ड में एक भारतीय मूल की 6 साल की बच्ची पर उसके घर के बाहर बच्चों के ही एक समहू ने हमला कर दिया। हमला करने वाले बच्चों ने उस 6 साल की बच्ची के चेहरे पर मुक्का मारा और उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भी वार किए। इसके साथ ही वे बच्चे 6 साल की मासूम के सामने लगातार चिल्ला रहे थे कि वह भारत वापस जाए।

आयरिश मिरर के मुताबिक बच्ची इस हमले से काफी सहम गई। इस दर्दनाक घटना को लेकर बच्ची की मां अनुपा अच्युतन ने कहा कि हमला सोमवार की शाम को तब हुआ था, जब वह घर के बाहर खेल रही थी। उन्होंने बताया कि छह साल की बच्ची पर हमला करने वाले बच्चों के गिरोह में आठ साल की एक लड़की और 12 से 14 साल के बीच के कई लड़के शामिल थे।

आज की बड़ी खबरें

बच्ची ने मां को क्या-क्या बताया?

बच्ची की मां ने कहा, “उसने मुझे बताया कि उनमें से पांच लोगों ने उसके चेहरे पर मुक्के मारे। उनमें से एक लड़के ने साइकिल का पहिया उसके प्राइवेट पर दे मारा जिससे उसे बहुत दर्द हुआ। उन्होंने ‘डर्टी इंडियन वापस जाओ’ जैसे शब्द कही। उसने मुझे आज बताया कि उन्होंने उसकी गर्दन पर मुक्के मारे और उसके बाल खींचे।”

आसिम मुनीर पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे या नहीं?

‘दोस्तों के साथ खेल रही थी बच्ची’

बच्ची की मां ने बताया कि जब वह अपनी 10 महीने के बेटे को दूध पिलाने के लिए घर के अंदर गई थी, तभी बाहर खेल रही बच्ची के साथ ये सारी घटना हुई। उन्होंने बताया, “मेरे पति रात की ड्यूटी पर थे। वह काम पर गए थे, और मैं अपने दस महीने के बच्चे और छह साल के बच्चे के साथ अकेली थी। वह अपने दोस्तों के साथ बाहर गई थी। मैं घर के सामने ही उन पर नज़र रख रही थी। वे साथ खेल रहे थे और मुझे लगा था कि वे सुरक्षित हैं।”

रूस की तरफ से युद्ध लड़ रहे पाकिस्तानी?

हमले से सहम गई बच्ची

अच्युतन ने कहा, “मेरा सबसे छोटा बच्चा रोने लगा क्योंकि यह उसके दूध पीने का समय था, इसलिए मैंने निया को बताया कि मैं घर के अंदर आ जाऊंगी और वह अपने दोस्तों के साथ खेल सकती है और मैं बच्चे को दूध पिलाने के बाद एक सेकंड में वापस आ जाऊंगी।” अच्युतन ने बताया कि उनकी बेटी जब घर में दाखिल हुई तो वह डरी हुई और परेशान थी। वह बात तक नहीं कर पा रही थी।

महिला ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत

भारतीय मूल की महिला इस मामले में पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वह पिछले 8 साल से आयरलैंड में रह रही हैं और काम भी कर रहीं है। अपनी बेटी पर हुए क्रूर हमले के बावजूद अच्युतन बच्चों के लिए सजा नहीं चाहती हैं, बल्कि चाहती हैं कि उन्हें समझाया जाए। बता दें कि इससे पहले आयरलैंड में एक भारतीय मूल के वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक पर कुछ युवाओं के ग्रुप ने क्रूरतापूर्वक हमला किया था।

टैरिफ पर अमेरिका से ‘रार’ के बीच रूस क्यों पहुंंचे अजित डोभाल?